profilePicture

लुटेरों से भिड़ा रोहित, देखती रही पुलिस

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के रामबाग माई स्थान निवासी कमिश्नरी से रिटायर्ड अनुसेवी केवला देवी अपनी बेटी पूनम व नाती रोहित के साथ सरैयागंज स्थित सेंट्रल बैंक पहुंची थी. रोहित के एमबीबीएस का फीस जमा करने के लिए 1़ 10 लाख रुपये की निकासी कर पैदल ही कंपनी बाग पहुंची. रोहित के हाथ में पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:17 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के रामबाग माई स्थान निवासी कमिश्नरी से रिटायर्ड अनुसेवी केवला देवी अपनी बेटी पूनम व नाती रोहित के साथ सरैयागंज स्थित सेंट्रल बैंक पहुंची थी. रोहित के एमबीबीएस का फीस जमा करने के लिए 1़ 10 लाख रुपये की निकासी कर पैदल ही कंपनी बाग पहुंची. रोहित के हाथ में पैसे वाला झोला था.
आयुक्त के गेट के समीप वे लोग फल खरीदने के लिए रुके. इस बीच अपाचे बाइक सवार दो युवकों झपट्टा मार कर रोहित के हाथ से झोला छीन लिया. वे भागने लगे. राेहित डरा नहीं. वह हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों से भिड़ गया. बाइक सवार अपराधी उसे झटक कर भागने लगे. तब रोहित उनकी बाइक के पीछे लटक गया. करीब 100 मीटर तक वह बाइक के पीछे लटक कर अपराधियों को रोकने की कोशिश करता रहा. लेेकिन आयुक्त कार्यालय के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मूकदर्शक बने रहे. अगर वे राेहित की मदद करते तो अपराधी मौके पर ही दबोच लिये जाते. पुलिस की करतूत पर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे थे.
लूट के बाद मां व नानी की तबीयत बिगड़ी.लूट की घटना के बाद रोहित की मां और नानी की हालत बिगड़ गयी. वे सड़क पर बैठ कर रोने लगीं. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित परिवार को संभाला. एसएसपी कार्यालय ले जाकर पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version