पांच लाख की ठगी

मुजफ्फरपुर : लीची व्यवसायी छपरा जिले के उमश राय ने अहियापुर थाने में रुपये लेने के बाद लीची नहीं देने पर पटियासा जलाल के राम कुमार सिंह पर ठगी का प्राथमिकी र्दज करायी है. 27 हजार का चूना लगाया. मुजफ्फरपुर . एटीएम कार्ड बदल कर 27 हजार रुपये की अवैध निकासी की प्राथमिकी गया राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:05 AM

मुजफ्फरपुर : लीची व्यवसायी छपरा जिले के उमश राय ने अहियापुर थाने में रुपये लेने के बाद लीची नहीं देने पर पटियासा जलाल के राम कुमार सिंह पर ठगी का प्राथमिकी र्दज करायी है.

27 हजार का चूना लगाया. मुजफ्फरपुर . एटीएम कार्ड बदल कर 27 हजार रुपये की अवैध निकासी की प्राथमिकी गया राम ने मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी है. गया राम ने कहा है कि 14 जून को उनकी पुत्री मीरा कुमारी पीएनटी कॉलोनी स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसे की निकासी करने गयी थी.
पीछे खड़े दो युवकों ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया. कुछ देर बाद मोबाइल पर िकासी का मैसेज आया .

Next Article

Exit mobile version