एइएस से बचाव के लिए गांवों में होगा प्रचार
मुजफ्फरपुर : एइएस से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग जिला के वरीय अधिकारी करेंगे. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने 16 प्रखंडों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक दिन आवंटित प्रखंडों में भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे प्राथमिक […]
मुजफ्फरपुर : एइएस से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग जिला के वरीय अधिकारी करेंगे. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने 16 प्रखंडों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक दिन आवंटित प्रखंडों में भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जायेंगे. सुनिश्चित करेंगे कि वहां चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ व दवा की उपलब्धताहो. उन्हें प्रत्येक दिन की गतिविधि की रिपोर्ट उसी दिन डीएम को देनी होगी.
एइएस का मरीज पाये जाने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एंबुलेंस या अन्य वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. वाहनों की अनुपलब्धता पर मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों की होगी. किसी भी तरह की परेशानी होने पर प्रखंड के प्रभारी अधिकारी, अनुमंडल स्तर पर प्रतिनियुक्त अधिकारी से मदद ले सकते हैं.
पूर्वी अनुमंडल के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता राजस्व, डॉ रंगनाथ चौधरी व पश्चिमी अनुमंडल के प्रभार में अपर समाहर्ता आपदा, सुशांत कुमार होंगे. एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में एइएस मरीजों का सही ढंग से इलाज हो रहा है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग के लिए वहां दो-दो शिफ्ट में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी.
पहला शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक व दूसरा शिफ्ट दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक का होगा.
16 प्रखंडों के लिए अलग-अलग अधिकारी प्रतिनियुक्त
एसकेएमसीएच व केजरीवाल
में भी दो-दो शिफ्ट में प्रतिनियुक्त रहेंगे अधिकारी
इन अधिकारियों को मिली जिम्मेवारी
प्रखंड प्रतिनियुक्त अधिकारी
कुढ़नी अनिल कुमार आर्या, वरीय उप समाहर्ता
पारू कुमार प्रशांत, डीसीएलआर पश्चिमी
साहेबगंज रंजीता, एसडीओ पश्चिमी
मोतीपुर मो नजीर अहमद, डीटीओ
मड़वन जावेद अहसन अंसारी, वरीय उप समाहर्ता
सरैया प्रभात कुमार, निदेशक डीआरडीए
कांटी हरिनारायण पासवान, डीएसओ
सकरा नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, डीपीआरओ
मुशहरी बच्चानंद सिंह, डीएलएओ
मुरौल अब्दुल रशीद अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी
कटरा मो शाहजहां, डीसीएलआर पूर्वी
बोचहां नूर अहमद शिवली, वरीय उप समाहर्ता
मीनापुर नरेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी
गायघाट अवधेश कुमार आनंद, वरीय उप समाहर्ता
बंदरा मो कबीर, डीपीओ
औराई सुनील कुमार, एसडीओ पूर्वी