निगम नहीं होटल में तय हुए स्टैंिडंग के सदस्यों के नाम!

मुजफ्फरपुर : नगर निगम की राजनीति पुराने ढर्रे पर ही चल रही है, जहां ज्यादातर फैसले बाहरी लोगों के दबाव में लेने की बात सामने आती रही है. नयी नगर सरकार में भी ऐसा ही देखने को िमल रहा है. शनिवार को नगर आयुक्त ने शाम के समय अंचल इंस्पेक्टरों की बैठक बुलायी थी, लेिकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:13 AM

मुजफ्फरपुर : नगर निगम की राजनीति पुराने ढर्रे पर ही चल रही है, जहां ज्यादातर फैसले बाहरी लोगों के दबाव में लेने की बात सामने आती रही है. नयी नगर सरकार में भी ऐसा ही देखने को िमल रहा है. शनिवार को नगर आयुक्त ने शाम के समय अंचल इंस्पेक्टरों की बैठक बुलायी थी, लेिकन वह बैठक में नहीं पहुंचे. कुछ देर में पता चला िक रेलवे स्टेशन के सामने के होटल में नगर आयुक्त बैठक कर रहे हैं, िजसमें मेयर और िकंगमेकरों के शािमल होने की बात सामने आयी.

बताया जाता है िक होटल में ही नयी नगर सरकार के स्टैंिडंग बोर्ड के सदस्यों पर फैसला हुआ, िजसमें ज्यादातर पुराने सदस्यों पर ही सहमति जतायी गयी है. हालांिक इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है. शनिवार को दिन में मेयर सुरेश कुमार ने कहा था कि उन्होंने कैबिनेट तैयार करने के साथ ही निगम में काम करने की शुरुआत की है. नाम तय होने की बात कही और बोले िक इसकी घोषणा शाम के समय कर दूंगा. शाम चार बजे निगम ऑफिस से निकल वे स्टेशन रोड स्थित होटल पहुंचे.
यहांं नगर आयुक्त के अलावा एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, जदयू नेता भूषण झा, शाह आलम शब्बू, विजय झा, राकेश कुमार िसन्हा व कुछ पार्षद मौजूद थे. बोर्ड के गठन से लेकर कई तरह के मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई. हालांिक मेयर ने नामों की घोषणा नहीं की और जब हमने जानने की कोिशश की, तो उनका मोबाइल िस्वच ऑफ आने लगा. बोर्ड में जिन सदस्यों का नाम शामिल होने की चर्चा है. उससे साफ लग रहा है िक पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी का दबदबा फिर निगम पर रहेगा. इसमें पहला नाम वार्ड 23 के पार्षद राकेश कुमार सिन्हा पप्पू का है. दूसरे नंबर पर विजय झा की पत्नी उप मेयर की प्रत्याशी रही सीमा झा, मेयर के रिश्ते में भाई लगने वाले वार्ड तीन के पार्षद राकेश कुमार, त्रिभुवन राय की पत्नी व वार्ड 24 की पार्षद शोभा देवी, पूर्व पार्षद इकबाल कुरैशी की पत्नी व वार्ड 38 की पार्षद सबाना परवीन, पूर्व पार्षद मो अब्दुल्लाह की पत्नी व वार्ड 33 की पार्षद रेशमी आरा एवं वार्ड 44 के पार्षद शेरू अहमद का नाम तय बताया जा रहा है. हालांकि, मेयर खेमे के एक किंगमेकर पूर्व मेयर वर्षा सिंह के पति संजीव कुमार चाैहान व वार्ड आठ की पार्षद शशि देवी के नाम पर अड़े हैं. नगर आयुक्त होटल में बैठक कर रहे हैं. इसकी जानकारी नहीं िमले. इसके िलए उनकी गाड़ी के नेमप्लेट को ढक िदया गया गया था.
िनगम की बैठक की जगह होटल पहुंचे नगर आयुक्त
मेयर के साथ िकंगमेकरों की मौजूदगी में हुई चर्चा
स्टैंिडंग में पुराने सदस्यों को शािमल करने की बात
पुरानी बोर्ड में थे पूर्व नगर िवधायक के चहेते पार्षद
होटल में तीन घंटे तक चली बैठक में हुआ फैसला

Next Article

Exit mobile version