profilePicture

खादी भंडार कैंपस में 19 को होगा प्रभात खबर मोहल्ला धमाल

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर ने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए मोहल्ला धमाल कार्यक्रम शुरू किया है. 19 जून को शहर के खादी भंडार कैंपस से इसकी शुरुआत की जा रही है. कार्यक्रम में बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:13 AM

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर ने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए मोहल्ला धमाल कार्यक्रम शुरू किया है. 19 जून को शहर के खादी भंडार कैंपस से इसकी शुरुआत की जा रही है. कार्यक्रम में बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलेगा.

महिलाओं के लिए भी यहां ढेर सारे प्रोग्राम होंगे. सभी मिलकर एक साथ इंज्वॉय कर सकेंगे. मोहल्ला धमाल में कई तरह के कार्यक्रम होंगे. इसमें ड्राइंग, सिंगिंग, डांसिंग, म्यूजिकल चेयर आदि का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में बच्चों को
फेमस फिल्मी गाने पर डांस भी सिखाया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन में बुद्धम प्रेप स्कूल, शेरपुर गुमटी व पराशर सुजुकी, स्पीकर चौक सहयाेगी पार्टनर की भूमिका में हैं. बुद्धम प्रेप स्कूल में बच्चों की बेहतर शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रयास किया जाता है. स्कूल में हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है. वहीं पराशर सुजुकी सुजुकी बाइक का अधिकृत विक्रेता है. यहां सुजुकी के हर मॉडल की बाइक उपलब्ध है.
कार्यक्रम में एक साथ इंज्वॉय करेंगे बच्चे व उनकी मम्मियां
बुद्धम प्रेप स्कूल व पराशर सुजुकी के सहयोग से आयोजन

Next Article

Exit mobile version