दुष्कर्म का विरोध करने पर छात्रा को किया घायल

मुजफ्फरपुर : औराई थाना के एक गांव के आठवीं की छात्रा के साथ उसके ही पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराने जा रही पीड़िता को बीच रास्ते से ही हत्या की धमकी देकर लौटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 8:30 AM
मुजफ्फरपुर : औराई थाना के एक गांव के आठवीं की छात्रा के साथ उसके ही पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराने जा रही पीड़िता को बीच रास्ते से ही हत्या की धमकी देकर लौटा दिया गया. दबंगों के डर से घटना के दो दिनों बाद किसी तरह परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची पीड़िता के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दो दिनों पूर्व शनिवार की शाम 6.30 में पीड़िता अपने घर के समीप स्थित मध्य विद्यालय के पीछे भैंस लाने गयी थी. खूंटा उखाड़ने के लिए जैसे की झुकी गांव का एक किशोर पीछे से उसे पकड़ लिया. मुंंह दबाकर जबरन पास के नाले में ले जाकर पटक दिया और दुष्कर्म की कोशिश की. पीड़िता के विरोध करने पर उसके ओठ और गाल पर दांत काट उसे घायल कर दिया. उसके साथ मारपीट भी की गयी. छात्रा के चिल्लाने पर जब उसके परिजन वहां पहुंचे तो आरोपित वहां से फरार हो गया.
मौका मिलते ही पहुंची महिला थाना
घटना के दो दिनों बाद सोमवार को मौका मिलते ही पीड़िता परिजनों के साथ निकल छिपते हुए महिला थाने पहुंच गयी. यहां महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को लिखित आवेदन देकर न्याय देने का आग्रह किया है. पुलिस उसके आावेदन के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
सरपंच पर मामले को दबाने का आरोप
घटना के कुछ ही देर के बाद पीड़िता इस मामले की शिकायत करने परिजनों के साथ औराई थाने पर जा रही थी. मामले की भनक लगते ही आराेपित के पिता उमेश राय,चाचा लालबाबु राय,कृष्णचंदन राय सरपंच केदार राय के साथ रास्ते में ही घेर लिया. पंचायती से मामले को सलटाने की बात कह उसे लौटाने का फरमान सुना दिया. पीड़िता और उसके परिजनों ने जब इस मामले की पंचायती कराने से इनकार कर दिया तो उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गयी. इससे भयभीत पीड़िता परिजनों के साथ घर लौट गयी. आरोपित उसे थाने तक नहीं पहुंचने देने के लिए उसपर निगाह भी रख रहें थे. इससे डरकर वह अपने ही घर में नजरबंद हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version