सीआरपीएफ कमांडेंट व ठेकेदार के घर से 15 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर; शहर के गन्नीपुर स्थित हनुमाननगर मुहल्ले में चोरों ने बीती रात सीआरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार व पीएचईडी के ठेकेदार प्रवीण कुमार मिश्रा के घर का ताला काट 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय दोनों गृहस्वामी घर बंद करके बाहर गये थे. घटना के बाबत पीड़ितों ने सोमवार को काजीमोहम्मदपुर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 8:31 AM
मुजफ्फरपुर; शहर के गन्नीपुर स्थित हनुमाननगर मुहल्ले में चोरों ने बीती रात सीआरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार व पीएचईडी के ठेकेदार प्रवीण कुमार मिश्रा के घर का ताला काट 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय दोनों गृहस्वामी घर बंद करके बाहर गये थे. घटना के बाबत पीड़ितों ने सोमवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सोमवार दोपहर मौके पर पहुंच मामले की जांच की.
पहली घटना पहली घटना पीएचईडी के ठेकेदार प्रवीण कुमार मिश्रा के यहां घटी. वे शुक्रवार को अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सकरा थाने के जगदीशपुर बघनगरी स्थित अपने पैतृक गांव गये हुए थे. इस बीच चोरों ने मौका पाकर घर के मेन गेट समेत चार कमरों का ताला काट दिया. दो गोदरेज, चार ब्रीफकेस और ट्रंक को तोड़कर उसमें रखे छह लाख रुपये के आभूषण जिसमें गले का हार, कान की बाली, झूमका, नथिया, टीका, हाथ का बाला, चेन, मंगलसूत्र, पायल, चांदी के सिक्के , कीमती कपड़े व 1़ 75 लाख नकदी समेत आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. सोमवार की सुबह पड़ोसी ने फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो पूरे घर में समान बिखरा पड़ा हुआ था.
दूसरी घटना चोरी की दूसरी घटना प्रवीण कुमार मिश्रा के पड़ोसी सीआरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार के यहां घटी. मेन गेट समेत चार कमरों का नकदी समेत सात लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. संजय कुमार दिल्ली में पोस्टेड है. वर्तमान में वे पूरे परिवार वैष्णो देवी की यात्रा पर है. घर में एक रेंटर निजी कंपनी के इंजीनियर विवेक कुमार रहते थे. जो अपने एक निजी काम से घर में ताला लगा शहर से बाहर गये थे. इस बीच चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. कमांडेंट के घर में नुकसान का सही अनुमान उनके वैष्णो देवी की यात्रा से लौटने के बाद ही लगाया जा सकता है.
रेलवे कॉलोनी से बोलेरो चोरी
मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी लीची बगान मुहल्ले से बोलेरो चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत पीड़ित बोलेरो मालिक हरदेव मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि 17 जून की रात आवास के बाहर बोलेरो लगाकर सो गया , सुबह उठा तो गायब था. काफी खोजबीन किया मगर कुछ पता नहीं चल पाया.
लगातार चोरी से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश
गन्नीपुर मुहल्ले में लगातार चोरी की बढ़ रही घटना से मुहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वे पुलिस पर मुहल्ले में गश्ती नहीं करने का आरोप लगा रहे है. हनुमाननगर के राजेश कुमार बताते है कि पिछले 25 दिन में मुहल्ले में चोरी की चार बड़ी घटना हो चुकी है. बीते 21 मई को चोरों ने विपिन सिंह और अरुण कुमार सिंह के घर का ताला काट 10 लाख से अधिक रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी. वहीं एक पंडित जी के मकान का ताला काट दिया था. चोरी की घटना पर लगाम नहीं लगा तो लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version