राज्यपाल को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने पर खुशी

मुजफ्फरपुर. पूर्व वीसी गोपालीजी त्रिवेदी ने गर्वनर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घाेषित करने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने पर कृषि की तरक्की होगी. वह मेरे मित्र भी है. उनके घर पर भी आ चुके है. इधर, जिला भाजपा के कार्यसमिति सदस्य अभय कुमार सिंह ने भी बधाई दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 8:32 AM
मुजफ्फरपुर. पूर्व वीसी गोपालीजी त्रिवेदी ने गर्वनर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घाेषित करने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने पर कृषि की तरक्की होगी. वह मेरे मित्र भी है. उनके घर पर भी आ चुके है. इधर, जिला भाजपा के कार्यसमिति सदस्य अभय कुमार सिंह ने भी बधाई दी है. भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए द्वारा राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने पर जिला भाजपा नेताओं ने बधाई दी है.

जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने बधाई देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में भारत नयी ऊंचाई को छूयेगा. भारत विकसित से विकासशील बनेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इनकी उम्मीदवारी तय करके यह साबित कर दिया कि भाजपा दलित-पिछड़ों को पूरा सम्मान देती है.

बधाई देने वालों में सांसद अजय निषाद, नगर विधायक सुरेश शर्मा, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, डॉ ममता रानी, तारण राय, भोला चौधरी, मनोज तिवारी, अरविंद सिंह, हरिमोहन चौधरी, राजेश रौशन, अंजना कुशवाहा, आदर्श कुमार, रंजीत तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, नचिकेता पांडेय, इंदिरा सिंह, गुड‍्डू ओझा आदि शामिल थे. वहीं राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह ने भी बधाई दी है. प्रदेश भाजपा कानूनी व विधिक विषय विभाग के पूर्व प्रमंडल प्रभारी अमित प्रकाश श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई दी. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने भी उन्हें बधाई दी है. नागरिक मोर्चा के मोहन प्रसाद सिन्हा, डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, केके मिश्र, एमपी श्रीवास्तव, आलोक अभिषेक, केके सिंह, दिनबंधु आजाद, अंजनी पाठक, अमरजीत कुमार, आरके मिश्र, शिवजी सहनी, जयमंगल राम, चिराग पोद्दार, एमके सिंह आदि सदस्यों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version