इसमें चंदवारा व कांटी को छोड़ सभी फीडर दो घंटे के अंदर चालू हो गये. कांटी शाम को करीब पांच घंटे बाद करीब साढ़े सात बजे चालू हुआ. वहीं चंदवारा फीडर साढ़े चार घंटे बाद साढ़े छह बजे चालू हुआ. वहीं 11 केवी बैरिया फीडर साढ़े तीन घंटे बाद चालू हुआ. लाइन चालू होने के बाद दोनों ग्रिड में फूल लोड बिजली थी. लेकिन उन फीडर पूरा लोड नहीं ले पा रहे थे. शाम तक रामदयालु ग्रिड पर 62 मेगावाट व एसकेएमसीएच ग्रिड पर 45 से 55 मेगावाट का लोड था.
वहीं दूसरी ओर इस आंधी पानी में करीब आधा दर्जन जगहों पर एलटी लाइन का तार टूटा जिसे दो तीन घंटे के भीतर दुरुस्त कर लिया गया. एलटी लाइन रसूलपुर जिलानी, इमली चौक बेला, कदम चौक, ब्रह्मपुरा वार्ड छह, नया टोला, गोबरसही में विवाह भवन के पास तार टूटा. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि आंधी पानी के दौरान कुछ जगहों पर तार टूटने व तकनीकी खराबी आयी. दो तीन जगहों को छोड़ सभी जगहों पर दो घंटे के भीतर बिजली सेवा बहाल हो गयी.