9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी में 33 केवी के छह फीडर ब्रेक डाउन

मुजफ्फरपुर: सोमवार को दोपहर में आये आंधी पानी ने बिजली के जर्जर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. आंधी पानी के दौरान छह 33 केवी के फीडर ब्रेक डाउन में चले गये, इस कारण दो घंटे के लिए आधे शहर व तीन बड़े ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. इसमें रामदयालु ग्रिड से आइडीपीएल […]

मुजफ्फरपुर: सोमवार को दोपहर में आये आंधी पानी ने बिजली के जर्जर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. आंधी पानी के दौरान छह 33 केवी के फीडर ब्रेक डाउन में चले गये, इस कारण दो घंटे के लिए आधे शहर व तीन बड़े ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. इसमें रामदयालु ग्रिड से आइडीपीएल बेला, खबरा, माड़ीपुर, कुढ़नी व कांटी व एसकेएमसीएच ग्रिड का चंदवरा फीडर ब्रेक डाउन में चला गया.

इसमें चंदवारा व कांटी को छोड़ सभी फीडर दो घंटे के अंदर चालू हो गये. कांटी शाम को करीब पांच घंटे बाद करीब साढ़े सात बजे चालू हुआ. वहीं चंदवारा फीडर साढ़े चार घंटे बाद साढ़े छह बजे चालू हुआ. वहीं 11 केवी बैरिया फीडर साढ़े तीन घंटे बाद चालू हुआ. लाइन चालू होने के बाद दोनों ग्रिड में फूल लोड बिजली थी. लेकिन उन फीडर पूरा लोड नहीं ले पा रहे थे. शाम तक रामदयालु ग्रिड पर 62 मेगावाट व एसकेएमसीएच ग्रिड पर 45 से 55 मेगावाट का लोड था.

वहीं दूसरी ओर इस आंधी पानी में करीब आधा दर्जन जगहों पर एलटी लाइन का तार टूटा जिसे दो तीन घंटे के भीतर दुरुस्त कर लिया गया. एलटी लाइन रसूलपुर जिलानी, इमली चौक बेला, कदम चौक, ब्रह्मपुरा वार्ड छह, नया टोला, गोबरसही में विवाह भवन के पास तार टूटा. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि आंधी पानी के दौरान कुछ जगहों पर तार टूटने व तकनीकी खराबी आयी. दो तीन जगहों को छोड़ सभी जगहों पर दो घंटे के भीतर बिजली सेवा बहाल हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें