गोली चुराने का आरोप लगा कर बच्चे की हत्या
मोतीपुर: कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही गांव में गोली खेलने के दौरान दो गोली चोरी करने का आरोप लगा कर एक किशोर ने नौ वर्षीय राहुल कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी. उसने राहुल के शव को मिरची के खेत में फेंक कर फरार हो गया. मृतक नंदकिशोर महतो का पुत्र बताया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 20, 2017 9:07 AM
मोतीपुर: कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही गांव में गोली खेलने के दौरान दो गोली चोरी करने का आरोप लगा कर एक किशोर ने नौ वर्षीय राहुल कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी. उसने राहुल के शव को मिरची के खेत में फेंक कर फरार हो गया. मृतक नंदकिशोर महतो का पुत्र बताया गया है. सूचना पर पहुंची कथैया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां पिंकी देवी के बयान पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है. लोग शोक में डूब गये हैं.
जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर महतो गया में रहकर मजदूरी करते हैं. उनकी पत्नी पिंकी देवी अपने दो बेटे राहुल व गौतम के साथ घर पर रहती है. बताया कि राहुल अपने साथियों के साथ सोमवार की सुबह घर के पास ही गोली खेल रहा था. इसी दौरान राहुल दो गोली लेकर अपने घर चला गया. खाना बना रही राहुल की मां ने उसे खेत से कुछ मिरची तोड़ कर लाने को कहा. राहुल खेत में मिर्च तोड़ने गया. तभी आरोपित भी खेत में पहुंच गया. उसने राहुल के साथ मारपीट की व उसे खेत में पटक कर गला दबा दिया. जब राहुल बेहोश हो गया, तो आरोपित वहां से फरार होकर बगल की गाछी में छिप गया. काफी देर तक जब राहुल घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने उसे ढूंढना शुरू किया. जब मिर्च के खेत में जाकर देखा तो राहुल बेहोश पड़ा था.
उसकी मां को लगा कि राहुल को भूत प्रेत का साया लग गया है. इसके लिए वह उसे लेकर गांव के ही एक ओझा के पास गयी. इस दौरान राहुल को होश आया तो उसने बताया कि आरोपित ने गोली चोरी करने का आरोप लगाकर उसका गला दबाया है और सिर के पीछे मारा है.
इसके बाद वह फिर से बेहोश हो गया. जब तक ग्रामीण उसे लेकर पीएचसी में ले जाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया. राहुल की मौत की सूचना फैलते ही उसके गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी. पिंकी देवी का रो रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गया में मजदूरी कर रहे नंद किशोर महतो को दी. कथैया पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिंकी देवी का बयान दर्ज कर पप्पू को एक गाछी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. थानाध्ययक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि राहुल के गले पर अंगुलियों के निशान मिले हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.