मुजफ्फरपुर: रास्ते के विवाद में सोमवार की रात मधौल एनएच- 77 पर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से दो घंटे तक जमकर तलवारबाजी हुई. दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. बवाल बढ़ता देख कुढ़नी व तुर्की ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
एक पक्ष के घायलों में घनश्याम भगत, गोपाल भगत, बबलू भगत, अमित कुमार, मुन्ना कुमार, मुनटुन भगत, संजीत कुमार, राकेश कुमार शामिल हैं. दूसरे पक्ष के घायलों में शिवजी राय, शिव चंद्र राय, रामनंदन कुमार, माला देवी,अमरेंद्र कुमार, राजू कुमार, पप्पू राय व सोनू कुमार शामिल हैं. रोड़ेबाजी की घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
एक पक्ष के जख्मी घनश्याम भगत ने बताया कि पप्पू राय व उसके मुहल्ले के लोगों से पिछले तीन माह से रास्ते का विवाद चल रहा है. इस दौरान कई बार मामले को सुलझाने के लिए पंचायत हुई, लेकिन बात नहीं बनी. सोमवार की रात बारिश होने के कारण विवादित जमीन पर कीचड़ लग गया था. इसमें फंसकर राजू गिर गया. उसके बाद वह गाली- गलौज करने लगा.
इसका विरोध किया तो कुछ देर बाद राजू, पप्पू राय, शिवजी राय, सिकंदर राय , रामनंदन राय समेत दो दर्जन ने हमला बोल दिया. दूसरे पक्ष के जख्मी शिवजी राय ने बताया कि घनश्याम भगत के परिवार के लोग जबरन रास्ते को रोक दिया है. इसका विरोध करने पर सोमवार की रात वह रवि भगत, अर्जुन भगत, गोपाल भगत, धर्म भगत समेत 50 से अधिक हथियार बंद लोगों के साथ उसके घर पर हमला कर दिया. तुर्की आेपीध्यक्ष चरणजीत कुमार ने बताया कि मधौल में दो गुटों में हुए मारपीट को लेकर एक पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत की है.