बच्ची से दुष्कर्म, चाकू दिखा डराया, लोगों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की दस वर्षीया बच्ची से गांव के ही शादीशुदा कालीचरण ने दुष्कर्म किया. बच्ची आरोपित के चचेरे भाई के घर में काम करती थी. घटना रविवार की है. आरोपित ने बच्ची को चाकू दिखाते हुए घटना के संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारने […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की दस वर्षीया बच्ची से गांव के ही शादीशुदा कालीचरण ने दुष्कर्म किया. बच्ची आरोपित के चचेरे भाई के घर में काम करती थी. घटना रविवार की है. आरोपित ने बच्ची को चाकू दिखाते हुए घटना के संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. लड़की ने डर से घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी थी. दो दिन बाद इस कुकृत्य की जानकारी होेते ही पीड़िता के परिजन आक्रोशित हो गये. सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आरोपित के घर पर हमला बोल दिया. घटना की सूचना मिलने पर सदर व बेला पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जनप्रतिनिधियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. पीड़िता के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
पड़ोसी ने किया खुलासा
घटना के बाद से भयभीत पीड़िता गुमशुम रहने लगी. उसके इस बदले व्यवहार से परिजन भी अचंभित थे. घटना के दो दिनों बाद मंगलवार की सुबह पड़ोस की एक महिला के पूछने पर उसने कालीचरण के करतूतों की पोल खोल दी. महिला उसके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी.
आरोपित के घर पर हुआ हमला
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने आरोपित के घर को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया. घर पर ईंट पत्थर से हमला भी कर दिया. लोगों के आक्रोश को देख आरोपित के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पीड़िता के चिकित्सकीय जांच के लिए देर शाम सदर पुलिस उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंची. सीएस के आदेश पर मेडिकल टीम का गठन कर पीड़िता की चिकित्सकीय जांच की गयी.
सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश आने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. पीड़िता का देर शाम मेडिकल कराया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
दो थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति
हंगामा और बवाल की सूचना मिलते ही बेला और सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब लोग नहीं शांत हुए तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहारा लिया. जिला पार्षद अमित कुमार के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों के समझाने पर लोगों का अाक्रोश थमा. आरोपित सपरिवार फरार हो चुका था. इसके बाद पीड़िता व उसके परिजनों को सदर थाने लाया गया. पीड़िता के बयान पर पुलिस कालीचरण पर पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.