भक्तों को बताया भक्ति योग का महत्व

मुजफ्फरपुर : संत सद्गुरुदेव प्रेमभिक्षु महाराजा के जन्म शताब्दी जन्मोत्सव पर श्रीराम भजन संकीर्तन आश्रम प्रांगण में अखंड हरिनाम संकीर्तन चल रहा है. मंगलवार को संतों ने भक्तों को भक्ति योग का महत्व बताया. कहा कि योग के द्वारा मुक्ति तभी मिल सकती है, जब उसमें त्याग व लोकसेवा का भाव जग जाये. बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 9:56 AM
मुजफ्फरपुर : संत सद्गुरुदेव प्रेमभिक्षु महाराजा के जन्म शताब्दी जन्मोत्सव पर श्रीराम भजन संकीर्तन आश्रम प्रांगण में अखंड हरिनाम संकीर्तन चल रहा है. मंगलवार को संतों ने भक्तों को भक्ति योग का महत्व बताया. कहा कि योग के द्वारा मुक्ति तभी मिल सकती है, जब उसमें त्याग व लोकसेवा का भाव जग जाये. बुधवार को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक योग शिविर का विशेष आयोजन किया गया है.

मानव कल्याण में योग प्रशिक्षक पूर्व विधायक केदार नाथ प्रसाद, प्रो विभा कुमारी, वीणा देवी, रमाकांत, गोपी किशन योग के माध्यम से अपनी सेवा दे रहे हैं.

योग व प्राणायाम पर की चर्चा: नवयुवक समिति ट्रस्ट, शहीद भगवान लाल स्मारक भवन में योग शिक्षा का आयोजन किया गया. आयुर्वेदाचार्य नागेंद्र नाथ ओझा ने योग व प्राणायाम के गुण विशेषता पर चर्चा की. उदय कुमार चौधरी ने योग गुरु की भूमिका निभाई. इस मौके पर रणवीर अभिमन्यु, रमेश कुमार केजरीवाल, सुनील कुमार ओझा, तारकेश्वर कुमार गुप्ता, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, नाना भाई, मनोज कुमार चौधरी, अमर नाथ गुप्ता, सुबोध कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version