फातिमा को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
मुजफ्फरपुर : कांग्रेचुलेशन… आपकी बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है. महीने- डेढ़ महीने में यह पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगी. फातिमा के परिजनों के लिए डॉक्टर के ये शब्द पाक माह रमजान में किसी सौगात की तरह थे. एक सप्ताह पहले छत से गिर कर देवरिया कोठी के मो इमामुद्दीन की चार साल की बेटी […]
मुजफ्फरपुर : कांग्रेचुलेशन… आपकी बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है. महीने- डेढ़ महीने में यह पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगी. फातिमा के परिजनों के लिए डॉक्टर के ये शब्द पाक माह रमजान में किसी सौगात की तरह थे. एक सप्ताह पहले छत से गिर कर देवरिया कोठी के मो इमामुद्दीन की चार साल की बेटी फातिमा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
उसका सिर फट कर दो हिस्सों में बंट गया था. अंतिम सांस ले रही थी, तब उसे परिजनों ने प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पीटल में भरती कराया. आठ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टर उसकी जान बचाने में सफल रहे. मंगलवार को हॉस्पिटल से फातिमा को डिस्चार्ज कर दिया गया. दोपहर करीब 12 बजे परिजन उसको घर ले जाने लगे तो डॉक्टरों के साथ ही अस्पतालकर्मियों को धन्यवाद देना नहीं भूले.
प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल, जूरन छपरा न्यूरो ट्रामा सेंटर का उद्घाटन 23 मई को ही हुआ है. 13 जून को शाम 5.22 बजे मो इमामुद्दीन अपनी बेटी फातिमा को लेकर पहुंचे. उनके पास उस समय सिर्फ चार हजार रुपये ही थे.
हालांकि, मानवता व एक बेटी को बचाने के उद्देश्य से अस्पताल प्रबंधन ने बेटी को बचाने की ठान ली. ब्रेन का ऑपरेशन ही एकमात्र विकल्प था. न्यूरो सर्जन डॉ समीर साहा व डॉ विमोहन कुमार ने करीब आठ घंटे तक प्रयास के बाद ऑपरेशन पूरा किया. डॉक्टर ने बताया कि एक सप्ताह में उसने अच्छी तरह से कवर किया है. अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए एक बेटी को बचा कर अस्पताल प्रबंधन गौरवान्वित महसूस कर रहा है.