शिक्षकों को दिया जायेगा एइएस से बचाव का प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर: एइएस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभागों का सहयोग लेना शुरू कर दिया है. विभाग ने शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर ट्रेनिंग का एक्शन प्लान बनाने का अनुरोध किया है. सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने कहा है कि 21 से 31 तक वे शिक्षकों को एइएस का ट्रेनिंग कराएं. प्रखंड […]
मुजफ्फरपुर: एइएस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभागों का सहयोग लेना शुरू कर दिया है. विभाग ने शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर ट्रेनिंग का एक्शन प्लान बनाने का अनुरोध किया है.
सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने कहा है कि 21 से 31 तक वे शिक्षकों को एइएस का ट्रेनिंग कराएं. प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग की तिथि निश्चित कर उन्हें भेजा जाये. उक्त तिथि पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वहां पहुंच कर शिक्षकों को एइएस के लक्षण, बचाव व इलाज की प्रारंभिक जानकारी देंगे. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी व मध्य विद्यालयों में बच्चों को एइएस के बोर में बताया जायेगा. शिक्षक बच्चों की कॉपियों पर एइएस के लक्षण व प्रारंभिक उपाय के बारे में लिखेंगे.
इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को एइएस के बारे में जागरूक करना है. स्वास्थ्य अन्य विभागों के साथ बैठक की योजना बना रहा है. सीएस ने कहा, इस बीमारी से बचाव के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है.