इएसआइ उपनिदेशक का कार्यालय खुला

मुजफ्फरपुर : इएसआइ के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें इएसआइ से संबंधित काम के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित कर्मचारी राज्य बीमा निगम का उपनिदेशक कार्यालय जिला में खुल गया है. फिलहाल यह कार्यालय भगवानपुर स्थित इएसआइ के शाखा कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 8:48 AM
मुजफ्फरपुर : इएसआइ के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें इएसआइ से संबंधित काम के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित कर्मचारी राज्य बीमा निगम का उपनिदेशक कार्यालय जिला में खुल गया है. फिलहाल यह कार्यालय भगवानपुर स्थित इएसआइ के शाखा कार्यालय में ही चलेगा.

सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ दिनों के बाद उपनिदेशक कार्यालय को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा का लाभ अधिक से अधिक कर्मचारियों को मिले, इसी उदेश्य कार्यालय की स्थापना की गयी है.

दस मैनपावर वाले फर्म का भी रजिस्ट्रेशन : कर्मचारी राज्य बीमा निगम का लाभ छोटे-छोटे संस्थान व दुकान के कर्मचारी को मिल सकता है. दस मैन पावर वाले फर्म का इएसआइ में निबंधन कराया जा सकता है. इसमें कैजुअल व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारीवाले फॉर्म भी आते हैं. इएसआइ के लाभुकों को इलाज के लिए जिले के तीन अस्पतालों से टाइअप है. इएएसआइ का राज्य का दूसरा बड़ा अस्पताल कुढ़नी में खुल रहा है. इसके लिए दो एकड़ जमीन चिह्नित है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू हाेगा.

Next Article

Exit mobile version