परीक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 25 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के बाद छह अगस्त को नामांकन के लिए इंट्रेस एक्जाम होगा. छात्र प्रवेश पत्र भी विवि के वेबसाइट से ऑनलाइन ही डाउनलोड करेंगे. 20 जुलाई के बाद विवि के वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जायेगा.
यह इंट्रेस एक्जाम विवि के चार अंगीभूत कॉलेजों में हो रही बीएड के पढ़ाई के साथ 30 प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन के लिए एक साथ होगा. परीक्षा में जो अभ्यर्थी सफल होंगे, उनका ही नामांकन विवि से जुड़े बीएड कॉलेजों में होगा. अभ्यर्थी अपनी सुविधा को देखते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय च्वाइस वाले कॉलेजों के नाम आवेदन में कर सकते हैं.