सिकंदरपुर श्मशान की घटना ,पेड़ से लटका मिला इंजीनियर का शव

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर श्मशान में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सिकंदरपुर अोपी पुलिस शव ने को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. युवक की पहचान करबला के अभिषेक के रूप में हुई है. रंगबिहारी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 8:52 AM
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर श्मशान में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सिकंदरपुर अोपी पुलिस शव ने को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. युवक की पहचान करबला के अभिषेक के रूप में हुई है. रंगबिहारी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घर से बाजार के लिए निकला था
बर्फ फैक्टरी मालिक रंगबिहारी सिंह का इकलौता पुत्र अभिषेक सिंह ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सामान लाने के लिए वह घर से बाजार निकला था. देर रात जब वह घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू हुई. दोस्तों व रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी ली गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने दी पेड़ से लटके होने की सूचना : सिकंदरपुर ओपी पुलिस को बुधवार की सुबह गांधी पुस्तकालय के पीछे पेड़ से युवक के लटके होने की सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा. युवक के गले में रस्सी बांध उसे पेड़ से लटकाया गया था. आसपास के लोगों से पूछने पर उसके करबला का होने की जानकारी मिली.
ड्राइविंग लाइसेंस व परिजनों के फोटो से हुई पहचान : पेड़ से शव को उतारे जाने के बाद पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब से ड्राइविंग लाइसेंस व कुछ फोटो बरामद हुए. लाइसेंस पर अभिषेक सिंह, पिता रंगबिहारी सिंह और पता करबला अंकित था. बरामद फोटो रंगबिहारी सिंह की ही थी. फोटो व लाइसेंस से स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की. पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी.
समझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हुए राजी : अभिषेक के शव के पेड़ से लटके होने की सूचना मिलते ही रंगबिहारी सिंह मौके पर पहुंचे. नगर थानेदार केपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. रंगबिहारी सिंह ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराये जाने का अनुरोध किया. लेकिन जब इंस्पेक्टर केपी सिंह सहित वहां उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें समझाया, तो वे इसके लिए तैयार हो गये. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version