चोरों ने अवध-असम एक्सप्रेस के एसी-2 कोच की महिला यात्री के उड़ाये दस लाख के जेवरात
मुजफ्फरपुर : लालगढ़ से तिनसुकिया जा रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15909 में गुरुवार की अहले सुबह भीषण चोरी की घटना घटी है. चलती ट्रेन मेंचोरों ने छपरा से मुजफ्फरपुर के बीच दालकोला के सर्राफा व्यवसायी छतर सिंह गधैया की पत्नी सुधा गधैया के हैंड बैग की चोरी कर ली. बैग में करीब दस […]
मुजफ्फरपुर : लालगढ़ से तिनसुकिया जा रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15909 में गुरुवार की अहले सुबह भीषण चोरी की घटना घटी है. चलती ट्रेन मेंचोरों ने छपरा से मुजफ्फरपुर के बीच दालकोला के सर्राफा व्यवसायी छतर सिंह गधैया की पत्नी सुधा गधैया के हैंड बैग की चोरी कर ली. बैग में करीब दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात रखे हुए थे. गधैया दंपत्ति ट्रेन के एसी-2 कोच में बर्थ संख्या 32 और 33 पर यात्रा कर रहे थे.
पीड़ित दंपती गोरखपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के गये थे. गोरखपुर से ट्रेन में सवार हुए गधैया ने बताया कि देवरिया तक वह जगे हुए थे. नींद आने के बाद छपरा से मुजफ्फरपुर के बीच किसी ने बैग गायब कर दिया. मुजफ्फरपुर में जब उनकी नींद खुली तब उन्हें इसका एहसास हुआ. पुलिस को सूचना दी, लेकिन ट्रेन कम समय तक रुकने के कारण वे एफआइआर नहीं दर्ज करा सके है. उन्होंने बताया कि दालकोला पहुंचकर इसकी एफआइआर दर्ज करायेंगे. इधर, मुजफ्फरपुरमें रेल एसपी बीएन झा को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जीआरपी को अलर्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें… सॉफ्टवेयर इंजीनियर के आवास से आठ लाख के गहने व 50 हजार नकद चोरी