नकल रोकने को छात्रों की फाड़ दी शर्ट
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज में पारामेडिकल की परीक्षा में नकल रोकने के लिए छात्रों की फुल शर्ट फाड़ दी गयी. इससे छात्रों में काफी नाराजगी है. छात्रों ने परीक्षा सिस्टम पर सवाल उठाते हुए इसे तानाशाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि मामले को पीएम व सीएम तक पहुंचाया जायेगा. सुपौल से परीक्षा देेने आये […]
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज में पारामेडिकल की परीक्षा में नकल रोकने के लिए छात्रों की फुल शर्ट फाड़ दी गयी. इससे छात्रों में काफी नाराजगी है. छात्रों ने परीक्षा सिस्टम पर सवाल उठाते हुए इसे तानाशाही करार दिया है.
उन्होंने कहा कि मामले को पीएम व सीएम तक पहुंचाया जायेगा. सुपौल से परीक्षा देेने आये रामचंद्र रमन ने बताया कि परीक्षा कक्ष में घुसने से पहले फुल शर्ट पहन कर आये छात्रों को रोक दिया गया. इसके बाद बारी-बारी से सभी को शर्ट निकालने को कहा गया. मना करने पर शर्ट की बांह फाड़ कर आधी कर दी गयी. कई छात्रों के शर्ट पूरी तरह से फाड़ दिये गये. सुपौल के ही श्यामदेव कुमार ने बताया कि काफी मिन्नत करने के बाद भी वीक्षक नहीं माने. मजबूरी में चाकू से शर्ट को फाड़ा गया.
परीक्षा देने आयीं छात्राओं के साथ भी एेसा किया गया. इस पर कुछ छात्राओं ने इसका विरोध किया, लेकिन केंद्र पर तैनात शिक्षकों ने नियमों का हवाला देकर उन्हें चुप करा दिया. खगड़िया के राजू ने कहा कि यह नियम बिल्कुल गलत है. इसका विरोध किया जायेगा. नकल रोकने के लिए शर्ट फाड़ना किसी भी तरह से सही नहीं है. हमलोगों के पास नकल का कोई सामान नहीं था. ऐसे में शर्ट क्यों फाड़ा गया.
परीक्षा केंद्र पर तैनात ऑर्ब्जबरों ने छात्रों को फुल शर्ट में आने को मना किया गया था. परीक्षा को लेकर जो निर्देश दिये गये थे, उनका पालन करना होगा. ऑर्ब्जवर ने छात्रों को फुल शर्ट को हाफ बना कर आने काे कहा था. इस पर छात्रों ने खुद ही फुल शर्ट को हॉफ शर्ट बनाया.
डॉ ओपी रमण, परीक्षा नियंत्रक, एलएस कॉलेज