मोबाइल दुकान से आठ लाख की संपत्ति की चोरी

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी के पास सोमवार की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान उन्नति टेलीकॉम का शटर तोड़ कर करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने दुकानदार मुकेश कुमार गुप्ता को चोरी की जानकारी दी. सूचना मिलने पर नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 10:10 AM

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी के पास सोमवार की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान उन्नति टेलीकॉम का शटर तोड़ कर करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने दुकानदार मुकेश कुमार गुप्ता को चोरी की जानकारी दी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. दुकानदार का कहना था कि पूर्व में भी दो बार उनके दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है.

मुकेश कुमार गुप्ता की उन्नति टेलीकॉम नाम से दुकान है. वे मोबाइल के साथ-साथ विभिन्न प्राइवेट कंपनियों का पोस्ट पेड प्लान भी देते है. सोमवार की रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ दिया.

दुकान के अंदर घुस कर चोरों ने पांच लैपटॉप, 40 पीस मोबाइल, पेन ड्राइव, 40 हजार नगद समेत करीब आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार की सुबह वे जिला स्कूल मैदान में टहल रहे थे, तो आसपास के लोगों ने फोन कर उन्हें चोरी की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वे भाग कर दुकान पहुंचे. उनका कहना था कि शटर में इतना ही जगह बनाया गया था, जिसमें से कोई बच्च अंदर घुस कर चोरी किया है. उनका कहना था कि मार्केट में प्राइवेट गार्ड की भी तैनाती है. ऐसे में चोरी हो जाना, समझ में नहीं आता है. गार्ड से पूछताछ में उसका कहना था कि सुबह 5.30 बजे वह घर गया है, तब तक चोरी नहीं हुई थी. इसके पूर्व भी 13 अगस्त को उनके दुकान में चोरी की घटना हुई थी.

Next Article

Exit mobile version