भूमि विवाद में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास

मोतीपुर. थाना क्षेत्र के बखरा ओझा टोला में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर एक महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र की भी जमकर पिटायी कर दी और झोपड़ीनुमा बथान में आग लगा दी. हालांकि लोगों ने तत्परता आग पर काबू पा लिया. जख्मी मां-बेटे का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:11 AM
मोतीपुर. थाना क्षेत्र के बखरा ओझा टोला में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर एक महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र की भी जमकर पिटायी कर दी और झोपड़ीनुमा बथान में आग लगा दी. हालांकि लोगों ने तत्परता आग पर काबू पा लिया. जख्मी मां-बेटे का इलाज पीएचसी में हुआ. इस मामले में रामदेव राय, कौशल्या देवी सहित अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गांव के ही शारदा देवी के पुत्र गुड्डू कुमार व रंजीत कुमार ने कुछ माह पहले सुरजतिया उर्फ राजकुमारी देवी से दो डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करायी थी. तब से वह यहां बथान बनाकर रह रही है. इस बीच सोमवार की शाम दूसरे पक्ष के रामदेव राय अपने सहयोगियों के साथ वहां आ धमका व झोपड़ीनुमा बथान को उजाड़ने लगा. विरोध करने पर महिला शारदा देवी के शरीर पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.

इतना ही नहीं बीच-बचाव करने पर उनके पुत्र पप्पू कुमार व रंजीत कुमार की जमकर पिटाई भी कर दी व बथान को आग के हवाले कर दिया गया. लेकिन लोगों की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. किसी प्रकार लोगों ने जख्मी मां-बेटों को इलाज के लिये पीएचसी में भरती कराया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इधर दूसरे पक्ष के रामदेव राय ने जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए बताया कि वहां जबरन शारदा देवी झोपड़ी बना रही थी. रोकने पर उनकी पत्नी कौशल्या देवी के साथ मारपीट की. थानाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version