profilePicture

चैंबर ने बुलाया दो दिवसीय बंद, खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ ने किया विरोध

मुजफ्फरपुर. जीएसटी को लेकर नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स व खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ आमने-सामने है. करीब दो दिनों से जीएसटी के विरोध के लिए चल रहे मंथन के बाद चेंबर ने सोमवार को बैठक कर 27 व 28 को कपड़ा दुकानें बंद रखने का आह्वान किया. हालांकि चेंबर के फैसले के तुरंत बाद खुदरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:13 AM
मुजफ्फरपुर. जीएसटी को लेकर नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स व खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ आमने-सामने है. करीब दो दिनों से जीएसटी के विरोध के लिए चल रहे मंथन के बाद चेंबर ने सोमवार को बैठक कर 27 व 28 को कपड़ा दुकानें बंद रखने का आह्वान किया. हालांकि चेंबर के फैसले के तुरंत बाद खुदरा वस्त्र व्यापारियों ने भी बैठक कर दुकानें खुली रखने का फैसला लिया. अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने कहा कि कपड़ा व्यवसायियों की ओर से राष्ट्रव्यापी बंदी का समर्थन है. जीएसटी का पुरजोर विरोध करेंगे.
बैठक में महामंत्री अनूप कुमार ककरानिया, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी, उमेश कुमार हिसारिया, जयप्रकाश अग्रवाल, शिव कुमार छापड़िया, अरुण कुमार, सज्जन शर्मा, राजीव केजरीवाल, अरुण चमड़िया, संतोष मोदी, भरत अग्रवाल, महेंद्र तुलस्यान, सज्जन कहनानी मुख्य रूप से मौजूद थे.

खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष भरत तुलस्यान ने कहा कि चेंबर के बंद के दौरान भी हमलोग दुकानें खाेलेंगे. काला पट्टी लगा कर विरोध जतायेंगे. हमलोगों का विरोध जीएसटी पर नहीं है. सिर्फ जटिल नियमों का विरोध कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version