साकेत की जीएसटी पर तीन दिवसीय कार्यशाला आज से

मुजफ्फरपुर : साकेत सिंथेटिक्स की ओर से 27 जून से जीएसटी पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इसमें विशेषज्ञ उत्तर बिहार के कपड़ा व्यवसायियों को तीन दिनों तक जीएसटी के नियमों की जानकारी देंगे. पहले दिन फूड प्लाजा, दूसरे व तीसरे दिन होटल लजीज में कार्यशाला होगी. कार्यक्रम का समय सुबह 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:13 AM
मुजफ्फरपुर : साकेत सिंथेटिक्स की ओर से 27 जून से जीएसटी पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इसमें विशेषज्ञ उत्तर बिहार के कपड़ा व्यवसायियों को तीन दिनों तक जीएसटी के नियमों की जानकारी देंगे. पहले दिन फूड प्लाजा, दूसरे व तीसरे दिन होटल लजीज में कार्यशाला होगी. कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे से रखा गया है.

साकेत के रमेशचंद्र टिकमानी ने कहा कि अधिवक्ता जयप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में तैयारी पूरी कर ली गयी है. संचालन की जिम्मेवारी सीए आदित्य तुलस्यान व नितिन बंसल को दी गयी है. कार्यशाला में कानून से संबंधित कागजात उपलब्ध कराये जाएंगे. पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से नियमों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही सलाहकारों का वीडियो दिखाया जायेगा.

श्री टिकमानी ने कहा कि इसका उद्देश्य जीएसटी को आसान तरीके से समझाना है, जिससे कारोबारियों में भय समाप्त हो सके. उन्होंने कहा कि आयोजन में चेंबर ऑफ कॉमर्स व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अधिकारियों सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version