profilePicture

कारोबारी के घर से दो लाख की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टी गांव में कारोबारी अशोक पासवान के घर से चोरों ने दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत कारोबारी की पत्नी शांति देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुहल्ले के ही दो लोगों को आरोपित किया है. दोनों आरोपित आपस में पिता पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 10:36 AM
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टी गांव में कारोबारी अशोक पासवान के घर से चोरों ने दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत कारोबारी की पत्नी शांति देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुहल्ले के ही दो लोगों को आरोपित किया है. दोनों आरोपित आपस में पिता पुत्र है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्राथमिकी में महिला ने बताया कि बीते 15 जून को अत्यधिक गरमी पड़ने के कारण वह मेन गेट में ताला लगाकर छत पर सोने चली गयी. छह पर कैलाश पासवान के परिवार के लोग भी छत पर सोये हुए थे. कुछ देर बाद पड़ोसी ज्योति पासवान उसके छत पर सोने चला आया.
रात्रि करीब दो बजे नींद खुली तो ज्योति पासवान छत पर नहीं था. उसके बाद वह फिर सो गयी. सुबह उठी तो उसके कमरा का मेन गेट खुला हुआ था. रैक पर रखे बैंक का पासबुक सोने का आभूषण जिसमें नथिया- टीका, झुमका, अंगूठी, मंगलसूत्र और 40 हजार नकदी गायब था. शंका के आधार पर ज्योति पासवान को धमका कर पूछी तो वह चोरी की बात स्वीकार की. पंचायत में ज्योति व उसके पिता बलदेव पासवान ने पैसा व आभूषण लौटाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा लेकिन नहीं लौटाया. दोनों पिता- पुत्र ने मिलकर साजिश के तहत उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
कलमबाग रोड में मिल्क पार्लर का शटर काटा : मुजफ्फरपुर. कलमबाग रोड स्थित कैलाश मिल्क पार्लर का चोरों ने शटर काट दिया.खट- खट की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोगों की नींद खुली तो वे चोर- चोर का शोर मचाते घर से निकले. इस बीच चोर कलमबाग चौक की ओर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने काफी पीछा किया लेकिन सभी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version