12 किस्तों में दें बकाया बिजली बिल
मुजफ्फरपुर: बकाये बिजली बिल भुगतान को लेकर खुशखबरी है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने ऐसे उपभोक्ताओं के बकाये भुगतान को लेकर निर्धारित किस्त की समय सीमा बढ़ा दी है. इसमें एलटी (सामान्य/घरेलू) उपभोक्ता के बकाया बिल भुगतान में किस्त की सीमा छह से बढ़ा कर अधिकतम 12 किस्त तथा एचटी (व्यावसायिक) उपभोक्ता […]
मुजफ्फरपुर: बकाये बिजली बिल भुगतान को लेकर खुशखबरी है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने ऐसे उपभोक्ताओं के बकाये भुगतान को लेकर निर्धारित किस्त की समय सीमा बढ़ा दी है. इसमें एलटी (सामान्य/घरेलू) उपभोक्ता के बकाया बिल भुगतान में किस्त की सीमा छह से बढ़ा कर अधिकतम 12 किस्त तथा एचटी (व्यावसायिक) उपभोक्ता के बिल भुगतान की सीमा को तीन से बढ़ा कर अधिकतम छह किस्त कर दिया है. लेकिन इस सेवा में कंपनी ने कुछ शर्तें निर्धारित की है जिसका पालन करने पर ही इस सेवा का लाभ मिलेगा.
इस संबंध में कंपनी के मुख्य अभियंता (कॉमर्शियल) डीएन तिवारी ने सभी विद्युत वितरण अंचल के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड, एस्सेल कंपनी को निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा है कि बकाया बिल की वसूली में तेजी लाने को कहा है.
शहरी इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी
ग्रिड से फूल लोड बिजली मिलने के बावजूद शहरी इलाकों में चारों ओर बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. गुरुवार को रामदयालु ग्रिड से 75 मेगावाट की आपूर्ति हो रही थी. एसकेएमसीएच ग्रिड में फूल लोड के बावजूद 65 मेगावाट का लोड लिया जा रहा था. रामदयालु ग्रिड से जुड़े क्षेत्र में बिजली आ जा रही थी. खासकर के रामदयालु, अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग चौक, माड़ीपुर, चंदवारा आदि इलाकों में अधिक परेशानी थी.