टूटे फर्श में फंस रहा स्ट्रेचर का पहिया, मरीजों को परेशानी
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में जगह-जगह फर्श टूट जाने के कारण सीरियस मरीजों को डॉक्टर के पास पहुंचाना मुश्किल हो गया है. फर्श टूटे हाेने के कारण स्ट्रेचर ले जाने में परेशान हो रही है. फर्श के गड्ढे में स्ट्रेचर का पहिया फंस जाने से मरीज के गिरने की संभावना बनी रहती है. […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में जगह-जगह फर्श टूट जाने के कारण सीरियस मरीजों को डॉक्टर के पास पहुंचाना मुश्किल हो गया है. फर्श टूटे हाेने के कारण स्ट्रेचर ले जाने में परेशान हो रही है. फर्श के गड्ढे में स्ट्रेचर का पहिया फंस जाने से मरीज के गिरने की संभावना बनी रहती है.
इमरजेंसी के मुख्य द्वार से लेकर डॉक्टर चेंबर्स तक करीब 100 फुट की दूरी पूरा करने में परिजनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे कई बार स्ट्रेचर को उठा कर गड्ढे से पहिया निकालते हैं, तो कभी स्ट्रेचर को मरीज सहित उठा कर चलते हैं. गुरुवार को भी यहां ऐसा ही नजारा दिखा. एक बुजुर्ग को इमरजेंसी तक ले जाने में उनके साथ आये दो परिजन परेशान हो गये. उन्होंने यहां के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से मरीज को डॉक्टर्स चेंबर तक ले जाने में सहयोग मांगा. जब अस्पताल के दो कर्मी आये, तब स्ट्रेचर को खींच कर मरीज को डॅाक्टर के पास पहुंचाया गया.
टूटे फर्श की मरम्मत एसकेएमसीएच के हाथ में नहीं है. भवन निर्माण विभाग को कहा गया है, लेकिन विभाग इस मामले में उदासीन है.
डॉ जीके ठाकुर, अधीक्षक, एसकेएमसीएच