बीआरएबीयू: परीक्षा में बाहरी वीक्षक की नियुक्ति का विरोध, विवि में छात्रों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर: पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के चार दिन पहले ही छात्रों ने परीक्षा सिस्टम पर सवाल उठा दिया है. परीक्षा की निगरानी के लिए बाहरी वीक्षक लगाये जाने का विरोध करते हुए छात्रों ने विवि में हंगामा किया. गुस्साये छात्रों ने वीसी से मुलाकात करने की काेशिश की, लेकिन वीसी मौजूद नहीं थे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 11:11 AM
मुजफ्फरपुर: पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के चार दिन पहले ही छात्रों ने परीक्षा सिस्टम पर सवाल उठा दिया है. परीक्षा की निगरानी के लिए बाहरी वीक्षक लगाये जाने का विरोध करते हुए छात्रों ने विवि में हंगामा किया. गुस्साये छात्रों ने वीसी से मुलाकात करने की काेशिश की, लेकिन वीसी मौजूद नहीं थे. इस पर छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही परीक्षा भवन में परीक्षा नहीं कराने की मांग की है.

छात्रों का कहना है कि परीक्षा भवन में कोई सुविधा नहीं है. बिजली की व्यवस्था नहीं है. गरमी में पानी की वजह से परेशानी होती है. इसको लेकर कई बार विवि अधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन विवि ने कोई सार्थक पहल नहीं की. छात्रों ने कहा कि परीक्षा में बाहरी वीक्षक निरीक्षण करते हैं, जो जान-बूझकर छात्रों को निष्कासित कर देते हैं. इसे लेकर हर साल परीक्षा में बवाल होता है. ऐसे में अगर बाहरी वीक्षक लगाये जाते हैं, तो इस बार भी परीक्षा में छात्रों को परेशान किया जायेगा. छात्रों ने मांग की है कि बाहरी वीक्षक नहीं लगाये जाएं और न ही परीक्षा भवन में परीक्षा ली जाये.

दूसरी ओर विवि का कहना है कि अगर परीक्षा कहीं और होती है, तो छात्र दबाव बनाते हैं. इस वजह से समस्या बढ़ जाती है. विवि के पास जो संसाधन हैं, उसी संसाधन के अनुसार विवि परीक्षा लेगा. प्रभारी कंट्रोलर यूके दास ने कहा कि विवि तीन जुलाई से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा एग्जामनेशन हॉल में लेगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड भी भेजा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version