सीतामढ़ी के बेला परिहार के परसा निवासी अरशद अली से दो वर्ष पूर्व एक डॉक्टर के यहां युवती की मुलाकात हुई थी. वहीं से दोनों में नजदीकी बढ़ी. इसके बाद अरशद का महिला के घर भी आना जाना शुरू हो गया. वह ईद के अगले दिन महिला के घर पहुंचा. वह खुद को उसका रिश्तेदार बता रहा था.
बुधवार को भी वह युवती के घर पर था. उसका पति अपने रिश्तेदारी में गया था. ग्रामीणों को शक हुआ. कुछ ग्रामीण जब उसके घर पहुंचे, तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को रस्सी से बांध दिया और उनकी पिटाई की. गुरुवार की सुबह दोनों को एक ताड़ के पेड़ में बांध दिया. वहां भी उनकी बेरहमी से पिटाई की. यह नजारा देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. उनकी पिटाई का वीडियो भी बनाया गया. इस दौरान जो भी उन्हें बचाने जाता, उसकी पिटाई कर दी जाती थी.
युवक-युवती को ताड़ से बांधकर पीटे जाने की सूचना पर कथैया पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया. इसके बाद पीएचसी में उनका उपचार कराया गया. इस मामले में महिला के बयान पर मो जावेद, मो दुलारे, अशरफ, मो मिस्टर, मो हुसैन, असरार सहित दस नामजद व सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला व युवक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.