जेब में पैसे, सामने गाड़ी, फिर भी इंतजार
मुजफ्फरपुर : जीएसटी लागू होने के बाद सुबह में ग्राहक बाइक के शोरूम पहुंचे. गाड़ी पसंद कर ली, जब कैश काउंटर पर पहुंचे, तो कैशियर ने कैश लेने से मना कर दिया. कहा, थोड़ा इंतजार करें, कंपनी का सिस्टम अपडेट हो रहा है. इसके बाद वे बैठ गये. करीब पौन घंटे के बाद वो दोबारा […]
मुजफ्फरपुर : जीएसटी लागू होने के बाद सुबह में ग्राहक बाइक के शोरूम पहुंचे. गाड़ी पसंद कर ली, जब कैश काउंटर पर पहुंचे, तो कैशियर ने कैश लेने से मना कर दिया. कहा, थोड़ा इंतजार करें, कंपनी का सिस्टम अपडेट हो रहा है. इसके बाद वे बैठ गये. करीब पौन घंटे के बाद वो दोबारा काउंटर पर गये, फिर इंतजार करने को कहा गया. इसके बाद ग्राहक को गुस्सा आ गया. फिर उन्हें शोरूम कर्मियों ने समझाया कि दाम में कमी हुई है, लेकिन कंपनी से बिलिंग स्टॉप है. हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इसके बाद ग्राहक आपस में बात करने लगे कि हद हो गयी.