1. 29 करोड़ गबन में तीन पंचायत सचिवों पर केस

गायघाट का मामला गायघाट : बीडीओ पंकज कुमार ने तीन पंचायत सचिवों पर एक करोड़ 29 लाख की सरकारी राशि गबन करने के आरोप में गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विश्वनाथ सहनी, दिलीप पाठक व रामबली भगत को आरोपित किया गया है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रखंड कार्यालय के नजारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:13 AM

गायघाट का मामला

गायघाट : बीडीओ पंकज कुमार ने तीन पंचायत सचिवों पर एक करोड़ 29 लाख की सरकारी राशि गबन करने के आरोप में गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विश्वनाथ सहनी, दिलीप पाठक व रामबली भगत को आरोपित किया गया है़
प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रखंड कार्यालय के नजारत से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, डीजल अनुदान, फैलिन आपदा व अन्य मद की राशि वितरण के लिए इन तीनों ने निकासी की थी़ कार्यालय से बार-बार अभिश्रव जमा करने का निर्देश दिया गया. लेकिन इन तीनों पंचायत सचिवों ने अभिश्रव जमा नहीं किया. इसको देखते हुए कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, उच्चाधिकारी की आदेश की अवहेलना व वित्तीय अनियमितता मानते हुए बीडीओ ने सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पंचायत सचिव विश्वनाथ सहनी ने विभिन्न योजनाओं की 96.92 लाख 850 रुपये, दिलीप पाठक पर 32 लाख 07 हजार 449 रुपये व रामबली भगत पर मात्र 4500 रुपये का अभिश्रव नहीं जमा करने का मामला है. बताते चलें कि रामबली भगत पर लाखों की राशि गबन का आरोप है. डीएम ने उसे निलंबित कर दिया है. प्रपत्र क की कार्रवाई की जा रही है.
प्रभारी थानाध्यक्ष पी के यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व आगे की कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version