मनियारी में ईंट भट्ठे पर उत्पात

वारदात. एक दर्जन अपराधियों ने दो गार्ड को बंधक बना दिया घटना को अंजाम मनियारी के मुराैल चाैक के पास स्थित ईंट भट्ठा पर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया़ दो गार्ड को बंधक बना कर अपराधियों ने लूटपाट की. मनियारी : थाना क्षेत्र के मुरौल चौक के पास सूरज ब्रिक्स ईंट भट्ठा पर शुक्रवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 6:14 AM

वारदात. एक दर्जन अपराधियों ने दो गार्ड को बंधक बना दिया घटना को अंजाम

मनियारी के मुराैल चाैक के पास स्थित ईंट भट्ठा पर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया़ दो गार्ड को बंधक बना कर अपराधियों ने लूटपाट की.
मनियारी : थाना क्षेत्र के मुरौल चौक के पास सूरज ब्रिक्स ईंट भट्ठा पर शुक्रवार की देर रात एक दर्जन से अधिक हथियारबंद आपराधियों ने दो निजी चौकीदार को बंधक बनाकर तीन ट्रैक्टर, इन्वर्टर की बैटरी व सीसीटीवी सेटअप बॉक्स को लूट लिया.
इस मामले में ईंट भट्ठा संचालक मुरौल गांव निवासी प्रभात रंजन ने अज्ञात आपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि ग्रामीणों ने खोजबीन कर शनिवार को तुर्की थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को लावारिस हालत में बरामद कर लिया. बताया जाता है कि मुरौल गांव निवासी प्रभात रंजन स्थानीय हाट के पीछे सूरज ब्रिक्स के नाम से ईंट-भट्ठा चलाते हैं. शुक्रवार की रात करीब एक बजे 20 की संख्या में हथियारबंद अापराधियों ने चिमनी पर धावा बोल दिया.
उस समय चिमनी पर चौकीदार जमहरूआ गांव निवासी दीपा महतो(70) व मुरौल गांव निवासी संतलाल राम थे. अापराधियों ने दोनों चौकीदार को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. चौकीदार दीपा महतो ने बताया के दस अपराधी चिमनी में घुसे थे और बाकी चिमनी के चारो ओर मौजूद थे. अापराधियों ने चौकीदार संतलाल राम को हथियार का भय दिखा कर
हाथ-पैर बांध दिया. वहीं दीपा महतो को उसी की धोती फाड़कर उसका भी हाथ-पैर बांध कर पिटाई करने लगे. इस दौरान अापराधियों ने दीपा महतो को चिमनी के पश्चिमी किनारे मैदान में हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया. वहीं संतलाल राम को बांध कर चिमनी में बने एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया.
भट्ठा स्वामी प्रभात रंजन ने बताया कि अापराधियों ने चिमनी में लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. वहीं कैमरा का सेट अप बॉक्स एक इन्वर्टर बैटरी व तीन ट्रैक्टर एचवाइजी 3389, बीआर 06जीबी 8777व बीआर 06जीबी 9923 को लूट कर फरार हो गये. सुबह ग्रामीणों ने दीपा महतो को हाथ-पैर व मुंह बंधा बरामद किया. उसकी निशानदेही पर कमरे का ताला तोड़ कर चौकीदार संतलाल राम को निकाला गया है.
तीन ट्रैक्टर, बैटरी, सीसीटीवी का सेट टॉप बॉक्स ले गये हमलावर, लावारिस मिला एक ट्रैक्टर
मनियारी के मुरौल में सूरज ब्रिक्स नामक ईंट भट्ठा को बनाया निशाना
दो निजी चौकीदारों को बंधक बना कर की लूटपाट
भट्ठा मालिक प्रभात रंजन ने अज्ञात पर करायी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version