टीटीइ ने जबरन लिया जुर्माना, थाने पर हंगामा
आक्रोश. कर्मभूमि एक्सप्रेस से उतरे यात्री के साथ हुई घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
आक्रोश. कर्मभूमि एक्सप्रेस से उतरे यात्री के साथ हुई घटना
अन्य यात्रियों ने टीटीइ की गिरफ्तारी की मांग करते हुए किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : जंकशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस (जनसाधारण) से उतरते ही एक यात्री से टीटीइ ने टिकट रहने के बाद भी फाइन काट दी. यात्री ने जब इसका विरोध किया तो टीइटी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे भड़के अन्य यात्रियों ने शनिवार को जंक्शन पर टीटीई के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित यात्री टीटीई की गिरफ्तारी की मांग कर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. यात्रियों के हंगामे के बाद पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने समझा कर हंगामा शांत किया. यात्रियों ने इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपी थाने में शिकायत की. देर रात जीआरपी प्रभारी अच्छे लाल सिंह यादव यात्री सुधीर कुमार से पूछताछ कर रहे थे. बताया कि टीटीइ की पहचान की जा रही है.
पहले ट्रेन में फिर जंकशन पर
गायघाट के भरतनगर निवासी पीड़ित यात्री सुधीर कुमार ने बताया कि कर्मभूमि एक्सप्रेस (जनसाधारण) से वह लुधियाना से लौट रहा था. हाजीपुर व मुजफ्फरपुर के बीच ट्रेन में सवार टीटीई ने आधार कॉर्ड की मांग की. अधार कार्ड नहीं दिखाने पर टीटीई ने जेल भेज देने की धमकी देते हुए 800 रुपये जुर्माना वसूल लिया.
जनरल बोगी से उतरते ही एक अन्य टीटीई ने उसे पकड़ लिया. उसने टिकट दिखाया, तो टीटीई ने गलत बताते हुए 250 रुपये जुर्माना मांगा. विरोध पर टीटीइ ने पिटाई कर दी. भीड़ होने लगी तो टीटीइ उसे पूछताछ केंद्र में लेकर चला गया और वहां भी पिटाई की. सुधीर प्लेटफॉर्म भाग कर आया और जोर जोर से रोने लगा. कुछ यात्री पीड़ित को लेकर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने मामले की शिकायत जीआरपी में कराने को कही. इसके बाद यात्री जीआरपी पहुंचे व मामले की मौखिक शिकायत करते हुए टीटीई की गिरफ्तारी की मांग की.