पानापुर थाने के दारोगा ने खुद को मारी गोली

मुजफ्फरपुर : कांटी थाने के पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार सहित कई अधिकारी मेडिकल पहुंच गयेे. ओपी में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. घटनास्थल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 5:11 AM

मुजफ्फरपुर : कांटी थाने के पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार सहित कई अधिकारी मेडिकल पहुंच गयेे. ओपी में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. घटनास्थल की एफएसएल से जांच करायी गयी है. पुलिस टीम

पानापुर थाने के…
पिस्टल
को जब्त कर लिया गया है.दारोगा कई दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहे थेजानकारी के अनुसार,2009 बैच के दाराेगा संजय कुमार गौड़ मूल रूप से सीवान जिले के दरौली थाने के मुरा कर्मवार गांव के रहनेवाले थे. मई के अंतिम सप्ताह में उन्हें पानापुर ओपी में तैनात किया गया था. रविवार को वह थाने के मुंशी के साथ बैठ कर केस का डिस्पोजल कर रहे थे. इसी बीच दिवा गश्ती कर दारोगा मो हारुण ओपी पर लौटे. कपड़ा बदल कर वह बाथरुम चले गये. कमरे से तेज आवाज सुन कर मुंशी ने अंदर झांका,
तो संजय खून से लथपथ हाेकर गिरे पड़े थे. पास ही हारुण की पिस्टल पड़ी थी. आनन-फानन में वरीय अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बरामदे पर बिखरा पड़ा था खून
ओपी के बरामदे पर काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा था. वहीं पर संजय की चप्पल भी थी. एफएसएल की टीम ने पिस्टल को जब्त कर खून का नमूना एकत्रित कर लिया गया है.दारोगा मो हारूण ने बताया कि मैं गश्ती कर लौटा था, तो वह केस निष्पादन में व्यस्थ थे. मुझे क्या पता था कि मेरी ही सर्विस पिस्टल से वह आत्महत्या कर लेंगे. गश्ती से लौटने के बाद मैं कपड़ा चेंज कर फ्रेश होने चला गया था. पिस्टल बेड पर तकिया के नीचे रखी थी. कमरे से आवाज आयी, तो लगा कि जर्जर छत का प्लास्टर गिर गया है. जब मुंशी को आवाज देकर देखने को बोला, तो वह गोली लगने की बात बोलने लगा.
दारोगा पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
वैशाली जिले में लंबे समय तक तैनात रहे संजय कुमार गौड़ को विभाग की ओर से उनके आचरण को देख सर्विस पिस्टल नहीं दिया गया था. उन पर वैशाली जिले के देसरी थाने में शराब पीकर हंगामा करने और पब्लिक पर पिस्टल तानने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. हालांकि पर्यवेक्षण रिपोर्ट में उन्हें निर्दोष पाया गया था. वैशाली जिले के देसरी, राजापाकड़, बराटी ओपी व सहदेई ओपी में भी वह प्रभारी के पद पर तैनात रहे चुके थे.24 घंटे के अंदर हुआ था तबादलामई माह में उनका तबादला वैशाली जिले से मुजफ्फरपुर में किया गया था. अहियापुर थाने में तैनात रहने के दौरान 26 मई को उन्हें
गायघाट में दुल्हन पिटाई की घटना के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया. लेकिन 24 घंटे के अंदर उन्हें हटा कर पानापुर में तैनात कर दिया गया था.कर्ज में डूबे होने की चर्चापुलिस महकमे में संजय के कर्ज में डूबे में होने की चर्चा है. देसरी के ही दो लोगों से छह लाख रुपये लेने की बात सामने आयी है. दोनों लगातार संजय पर पैसा लौटाने का दबाव डाल रहे थे.
2009 बैच के दारोगा थे संजय कुमार गौड़
सीवान के दरौली थाने के मुरा कर्मवार गांव के थे रहनेवाले
दारोगा मो हारुण की सर्विस पिस्टल से मारी गोली
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जा रही है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराये जाने की अनुशंसा की गयी है. जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version