शनिवार को थी चचेरी बहन की शादी
शादी में शामिल होने के लिए नहीं मिली थी छुट्टी वेतन बाधित रहने से भी थे परेशान मुजफ्फरपुर : संजय अपनी चचेरी बहन की शादी में घर जाना चाहते थे. परिजनों का कहना था कि अपने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी.किसी कारणवश छुट्टी नहीं मिली. इसके बाद वह परेशान हो गया था. उसने […]
शादी में शामिल होने के लिए नहीं मिली थी छुट्टी
वेतन बाधित रहने से भी थे परेशान
मुजफ्फरपुर : संजय अपनी चचेरी बहन की
शादी में घर जाना चाहते थे. परिजनों का कहना था कि अपने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी.किसी कारणवश छुट्टी नहीं मिली. इसके बाद वह परेशान हो गया था. उसने अपने परिजनों से इस बात की जानकारी दी थी. परिजनों ने परेशान न होने व अपने कार्य पर ध्यान की बात कही थी. इसके बाद संजय ड्यूटी में मशगूल हो गया. शनिवार देर रात तक वह फोन पर ही चचेरी बहन की शादी की पल-पल की जानकारी ले रहा था. हालांकि डीएसपी ने छुट्टी मांगने की बात से इनकार किया है. उनका कहना था कि संजय ने ऐसा कोई आवेदन नहीं दिया था.
मोबाइल से खुलेगा सुसाइड का राज : दारोगा के सुसाइड का कारण मोबाइल से खुलेगा. शनिवार रात से संजय किन-किन लोगों से बात कर रहा था. घटना के कुछ समय पूर्व भी उसने परिजनों से बातचीत की थी. पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है.
सुबह से ही बेचैन थे दारोगा
संजय सुबह से ही बेचैन दिख रहे थे. थाने के सामने के दुकानदारों ने बताया कि शनिवार को वे कई बार दुकान पर पहुंच गुटखा लिया था. उन्हें लगातार गुटखा चबाते और बेचैनी से चहलकदमी करते देख आेपी पर तैनात पुलिसकर्मी भी हैरान थे.
जल्दी-जल्दी निबटा रहे थे काम
पानापुर ओपी प्रभारी जनार्दन सिंह के छुट्टी पर रहने के कारण थाने के कार्यों के निपटारे की जिम्मेवारी भी उन्हीं पर थी. शनिवार की सुबह चौकीदार उमाशंकर से उन्होंने शिकायतों से संबंधित आवेदन की मांग की. उसकी जांच करने के बाद उसका निबटारा भी किया. खुद को गोली मारने से पहले उन्होंने ओपी क्षेत्र के चकसार गांव की बबीता देवी के मारपीट से संबंधित एक आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की थी.
सुसाइड से पहले दिया दुकानदारों का बकाया
आत्महत्या करने से पहले संजय ओपी के आसपास के दुकानदारों का सारा बकाया पैसा चुका दिया था. 31 मई को पानापुर करियात ओपी में योगदान देने के बाद वे पानापुर चौक के दुकानदार मनोज और बबलू के यहां गुटखा लेते थे.
नहीं रिसिव किया पत्नी का फोन
शनिवार की दोपहर 12.11 बजे दो बार पत्नी को फोन किया था. लेकिन फोन रिसिव नहीं हो सका था. रविवार को इस घटना से कुछ ही देर पहले 11.44 व 11.46 में घर से दो बार फोन आया था. लेकिन उन्होंने रिसिव नहीं किया.