मनियारी में एटीएम काट ‍10 लाख 28 हजार रुपये उड़ाये

मनियारी : एनएच 28 स्थित मदरसा चौक पर स्थित इंडी कैश कंपनी का एटीएम काट कर शनिवार की रात अपराधियों ने पैसे लूट लिये. एटीएम के बगल में टायर दुकानदार मौलवी साहब को बंधक बना लिया. उन्हें बिछावन में लपेट कर पास के स्कूल के कमरे में बंद कर दिया. लूटी गयी रकम 10 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 6:21 AM

मनियारी : एनएच 28 स्थित मदरसा चौक पर स्थित इंडी कैश कंपनी का एटीएम काट कर शनिवार की रात अपराधियों ने पैसे लूट लिये. एटीएम के बगल में टायर दुकानदार मौलवी साहब को बंधक बना लिया. उन्हें बिछावन में लपेट कर पास के स्कूल के कमरे में बंद कर दिया. लूटी गयी रकम 10 लाख 28 हजार बतायी गयी है. तीन दिन पूर्व एटीएम में रुपये रखे गये थे. मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने छानबीन की. चोरों ने एटीएम का सीसीटीवी कैमरे को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था.

पूरी एटीएम अपराधी निकाल कर ले गये. खाली एटीएम व एक गैस सिलिंडर कुछ दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में फेंका पड़ा था. इस मामले में देर शाम तक किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है.

रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा. स्थानीय लोगों का कहना था कि मिडिल व हाइस्कूल परिसर में देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती.
स्थानीय गिरोह पर शक . पुलिस का कहना है कि घटना में स्थानीय गिरोह का हाथ है. बदमाशों को पता था कि एटीएम में तीन दिन पूर्व पांच लाख रुपये डाले गये थे. यहीं नहीं, एटीएम काटने के लिए सिलेंडर कहां मिलेगा, बगल में कौन सोता है. ऐसी कई बातें हैं, जिसकी जानकारी उन्हें थी. कैश डालने वाली टीम के लोगों का भी सत्यापन किया जायेगा.
एक दर्जन की संख्या में थे अपराधी . टायर दुकानदार ने बताया कि एक दर्जन की संख्या में अपराधी ग्रिल के अंदर घुस आये थे. हम चौकी पर सोये थे. अपराधियों ने साेयी अवस्था में चौकी पर बिछे चादर से मुझे लपेट कर बांध दिया. शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देकर अपने साथ ले गये. सड़क पार स्कूल के कमरे का ताला तोड़ कर बंद कर दिया. तीन घंटे तक उनलोगों ने एटीएम तोड़ कर पैसे निकाले. वह डर के मारे चुपचाप रहा. वे लोग बार-बार हत्या करने की बात बोल रहे थे. एक ने गरीब होने की बात बोल कर जिंदा छोड़ दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मौलवी साहब से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.
चार पहिया वाहन से आये थे अपराधी
सुबह में एटीएम की हालत देख लोगों को इसका पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम के सामने चार पहिया गाड़ी के चक्के का निशान था. इससे आशंका है कि लुटेरे चार पहिया गाड़ी से आये होंगे.
तीन दिन पहले ही डाले गये थे रुपये
एटीएम के कैश रिफलिंग कर्मी रत्नेश कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को इसमें पांच लाख रुपये डाले गये थे. एटीएम के बगल के पान दुकानदार मो इबरार ने बताया के रात करीब नौ बजे बारिश होने के कारण दुकान बंद कर चले गये थे. उसने बताया कि उसका बेंच भी चोर ले गये होंगे. गैरेज संचालक ने बताया कि सुबह दुकान पर पहुंचे, तो ताला टूटा था. वह मध्य विद्यालय परिसर में पड़ा था.
गैरेज का ताला काट चुराया सिलेंडर. एटीएम लूटने से पूर्व अपराधियों ने पास के एक टेंपो गैरेज का ताला काट कर वहां से गैस कटर में उपयोग होने वाला सिलिंडर चुराया. उसी सिलिंडर से पूरी एटीएम को काट कर घटना को अंजाम दिया. गैरेज मालिक मो महताब ने गैस सिलिंडर चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version