मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में रविवार की रात व सोमवार की सुबह चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गयी. जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की. बताया कि ब्लड जांच की रिपोर्ट में एइएस नहीं है.
मोतिहारी के मझौलिया गांव निवासी मिराज अहमद की पुत्री चार वर्षीया फुलिना खातून की मौत सोमवार की सुबह हो गयी. उसे शनिवार को भरती कराया गया था. डॉक्टर चमकी बुखार बता कर उसका इलाज कर रहे थे. वहीं रविवार की रात 10 बजे हथौड़ी के फेकू सहनी के पुत्र छह माह के प्रिंस कुमार की भी मौत हो गयी थी. उसे 28 जून को ही भरती कराया गया था.
डॉ ब्रजमोहन ने बताया कि दोनों बच्चों को फीवर कन्वल्सन के कारण भरती कराया गया था. जांच में एइएस की पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, मीनापुर खेमाईपट्टी निवासी गुड्डू पासवान के पुत्र नौ माह के मनीष, माड़ीपुर के मुन्ना सहनी के पुत्र दो वर्षीय सन्नी व अहियापुर नाजिरपुर के त्रिवेणी राय की पुत्री दुर्गा कुमारी को चमकी बुखार से पीड़ित होने पर सोमवार को भरती कराया गया.
उनका इलाज पीआइसीयू में चल रहा है.