पानी के लिए सड़क जाम, आगजनी
आक्रोश. स्थानीय लोगों ने चार घंटे तक लगाया जाम, राहगीरों से की बदसलूकी पेयजल संकट से परेशान अमर सिनेमा रोड व चकबासू के मोहल्ले के लोगों का धैर्य सोमवार को जबाव दे गया. मोहल्ले के महिला-पुरुष व बच्चों ने सड़क जाम कर जाम कर आगजनी भी की. मुजफ्फरपुर : शहर में पेयजल संकट सुधरने के […]
आक्रोश. स्थानीय लोगों ने चार घंटे तक लगाया जाम, राहगीरों से की बदसलूकी
पेयजल संकट से परेशान अमर सिनेमा रोड व चकबासू के मोहल्ले के लोगों का धैर्य सोमवार को जबाव दे गया. मोहल्ले के महिला-पुरुष व बच्चों ने सड़क जाम कर जाम कर आगजनी भी की.
मुजफ्फरपुर : शहर में पेयजल संकट सुधरने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार की सुबह से लगातार पानी नहीं मिलने से आक्रोशित अमर सिनेमा रोड व चकबासु के लोगों का गुस्सा दोपहर में फूट पड़ा. लोगों ने हाथी चौक के पास सड़क को जाम कर आगजनी व प्रदर्शन किया. अमर सिनेमा रोड को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया था. करीब चार घंटे तक पानी को लेकर अमर सिनेमा रोड व हाथी चौक पर बवाल मचा रहा. इन लोगों को जिला स्कूल पंप से पानी की आपूर्ति होती है. आक्रोशित लोगों ने राहगीरों से भी दुर्व्यहार किया. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस के साथ जमकर नोकझाेंक हुई.
काफी प्रयास के बाद हंगामा व प्रदर्शन कर रहे लोग बातचीत के लिए तैयार हुए. मौके पर मौजूद नगर निगम के जलापूर्ति शाखा के कर्मचारियों ने मोबाइल पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन से बात करायी. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि दो दिन बाद स्टैंडिंग बोर्ड की
बैठक होनेवाली है. उसमें जिला स्कूल पंप से जुड़े इलाके में पानी की समस्या को रखा जायेगा. इसके बाद लोग शांत हो गये. इसके
बाद नगर निगम ने चकबासु लेन व अमर सिनेमा रोड में टैंकर से पानी भेज कर समस्या का तात्कालिक
निदान किया.
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मुद्दा रखने का आश्वासन देकर हटाया जाम
अमर सिनेमा रोड, चकबासू व आसपास इलाके के लोगों का फूटा गुस्सा
हाथी चौक पर दोपहर बाद चार घंटे तक जाम रही सड़क, पुलिस से नोकझोंक
जिला स्कूल पंप से सुबह से आपूर्ति ठप होने से नाराज लोग सड़क पर उतरे