रक्सौल के स्कूल में एके-47 से फायरिंग

30 सेकेंड तक अपरािधयों ने की गोलीबारी रक्सौल : सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दो बाइकों पर सवार चार अपराधी कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के मुख्यद्वार के पास पहुंचे. इनमें से दो विद्यालय परिसर में घुस गये. मुख्यद्वार के पास से फायरिंग करनी शुरू कर दी. एक अपराधी एके-47, तो दूसरा अपने दोनों हाथों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 3:12 AM

30 सेकेंड तक अपरािधयों ने की गोलीबारी

रक्सौल : सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दो बाइकों पर सवार चार अपराधी कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के मुख्यद्वार के पास पहुंचे. इनमें से दो विद्यालय परिसर में घुस गये. मुख्यद्वार के पास से फायरिंग करनी शुरू कर दी. एक अपराधी एके-47, तो दूसरा अपने दोनों हाथों में नौ एमएम की पिस्टल से फायरिंग कर रहा था. इसमें स्कूल बस के दो चालक रामनारायण यादव, विक्रमा राउत व सिक्यूरिटी गार्ड ध्रुव गिरि घायल हुए हैं.
गोली सिक्यूरिटी गार्ड के पैर को छूते हुए निकल गयी, तो रामनारायण यादव व विक्रमा
कैंब्रिज स्कूल में
राउत के पैर में गोली लगी है. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विक्रमा राउत को पटना रेफर कर दिया है. इस दौरान अपराधियों ने स्कूल बस पर भी फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे. कुछ ही देर बाद एसडीपीओ राकेश कुमार ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी. मुख्यद्वार के पास मौजूद चालक व गार्ड का कहना था कि अपराधी स्कूल के द्वार पर आते ही निदेशक का नाम लेकर गाली देते हुए पूछे कि विकास कुमार गिरि कहां है. चालकों ने बताया कि विकास सर विद्यालय नहीं पहुंचे हैं. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि अपराधी स्कूल के निदेशक विकास गिरि को टारगेट कर विद्यालय पहुंचे थे. विकास कुमार
कैंब्रिज स्कूल में…
प्रतिदिन 11:00 बजे स्कूल पहुंचते थे. अपराधी 10:56 मिनट पर विद्यालय पहुंच कर फायरिंग करने लगे. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक के पीछे बैठा अपराधी एसएसबी जवान की तरह का ड्रेस पहने हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद आराम से अपराधी वापस लौट गये. इसके बाद खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के अभिभावक बेचैन हो विद्यालय पहुंचने लगे. एक-दूसरे से मोबाइल पर स्कूल में हुए घटना के संबंध में जानकारी लेने लगे. घटना के एक घंटे बाद विद्यालय के चेयरमैन व निदेशक विकास गिरि के पिता सतीश गिरि पहुंचे. एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने घटना में राणा गिरोह पर आशंका जतायी है.
एसपी ने शुरू की जांच. रक्साैल. बेतिया एसपी विनय कुमार दोपहर 2:40 में विद्यालय पहुंचे व जांच शुरू कर दी. उन्होंने विद्यालय पहुंचते ही सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू कर दिया. हालांकि, वह कुछ भी बताने से इनकार करते रहे.

Next Article

Exit mobile version