ओझा के लॉज के समीप ट्रैक हुई. खबरा गांव से मारुति कार चोरी
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के खबरा ब्रह्मस्थान गांव निवासी विनय शर्मा की मारुति 800 कार चोरी हो गयी है. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की है. अनुदानित चावल बरामद, केस दर्ज. मुजफ्फरपुर. सदर थाना के दिघरा गांव से बरामद लावारिस अनुदानित चावल मामले में आपूर्ति विभाग ने अज्ञात लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के खबरा ब्रह्मस्थान गांव निवासी विनय शर्मा की मारुति 800 कार चोरी हो गयी है. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की है.
अनुदानित चावल बरामद, केस दर्ज. मुजफ्फरपुर. सदर थाना के दिघरा गांव से बरामद लावारिस अनुदानित चावल मामले में आपूर्ति विभाग ने अज्ञात लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत केस दर्ज करायी है.
मारपीट में युवती समेत तीन घायल. मुजफ्फरपुर. करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया में सोमवार को भूमि विवाद में हुए मारपीट में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गये.घायलों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल बनारसी महतो ने चार लोगों के खिलाफ करजा थाना में शिकायत दर्ज करायी है.