दारोगा का शव घर पर छोड़ भागे पुलिसकर्मी, लोगों का फूट पड़ा गुस्सा
सीवान/मुजफ्फरपुर : पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ का शव लेकर सोमवार की अहले सुबह मुरा कर्मवार गांव पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस मृतक के दरवाजे पर शव रख कर पांच मिनट के अंदर ही वहां से फरार हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग पुलिस के […]
सीवान/मुजफ्फरपुर : पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ का शव लेकर सोमवार की अहले सुबह मुरा कर्मवार गांव पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस मृतक के दरवाजे पर शव रख कर पांच मिनट के अंदर ही वहां से फरार हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग पुलिस के रवैये से खासे नाराज थे.
आक्रोशित लोग एसपी सौरव कुमार शाह को बुलाने की मांग पर अड़ गये. मौके पर पहुंचे प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा व एसडीएम श्याम बिहारी मीणा ने मामले को संभाला. लोगों ने दोनों अधिकारियों को बताया कि संजय ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
पोस्टमार्टमके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस की चार सदस्यीय टीम शव को लेकर गांव पहुंची और चंद मिनट में वहां से चली गयी. प्रभारी एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से शव लेकर पहुंची पुलिस टीम ने नियम का उल्लंघन किया है. वह मृतक के भाई से शव की रिसिविंग करा कर चलती बनी है, जबकि नियमानुसार इसकी सूचना एसपी व स्थानीय थाने को दी जानी है. इस संबंध में मुजफ्फरपुर एसएसपी को जानकारी दे दी गयी है. इतना ही नहीं शव के दाह-संस्कार में भी वहां की पुलिस का रहना आवश्यक है.
दारोगा की पत्नी का आरोप एसएसपी ने मांगे थे 10 लाख