दारोगा का शव घर पर छोड़ भागे पुलिसकर्मी, लोगों का फूट पड़ा गुस्सा

सीवान/मुजफ्फरपुर : पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ का शव लेकर सोमवार की अहले सुबह मुरा कर्मवार गांव पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस मृतक के दरवाजे पर शव रख कर पांच मिनट के अंदर ही वहां से फरार हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 3:18 AM

सीवान/मुजफ्फरपुर : पानापुर करियात ओपी में तैनात दारोगा संजय कुमार गौड़ का शव लेकर सोमवार की अहले सुबह मुरा कर्मवार गांव पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस मृतक के दरवाजे पर शव रख कर पांच मिनट के अंदर ही वहां से फरार हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग पुलिस के रवैये से खासे नाराज थे.

आक्रोशित लोग एसपी सौरव कुमार शाह को बुलाने की मांग पर अड़ गये. मौके पर पहुंचे प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा व एसडीएम श्याम बिहारी मीणा ने मामले को संभाला. लोगों ने दोनों अधिकारियों को बताया कि संजय ने रविवार को कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

पोस्टमार्टमके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस की चार सदस्यीय टीम शव को लेकर गांव पहुंची और चंद मिनट में वहां से चली गयी. प्रभारी एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से शव लेकर पहुंची पुलिस टीम ने नियम का उल्लंघन किया है. वह मृतक के भाई से शव की रिसिविंग करा कर चलती बनी है, जबकि नियमानुसार इसकी सूचना एसपी व स्थानीय थाने को दी जानी है. इस संबंध में मुजफ्फरपुर एसएसपी को जानकारी दे दी गयी है. इतना ही नहीं शव के दाह-संस्कार में भी वहां की पुलिस का रहना आवश्यक है.

सिविल जमादार निलंबित
दारोगा के पैतृक गांव में शव रख कर फरार हो जाने के मामले को एसएसपी विवेक कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने देर रात सिविल जमादार सिद्धनाथ राम को निलंबित कर दिया है. उन्होंने शव के दाह संस्कार तक पुलिस टीम को रुकने का स्पष्ट निर्देश देकर सीवान भेजा था.
निलंबित हुए दारोगा
पानापुर ओपी में तैनात दारोगा मो हारूण को एसएसपी विवेक कुमार ने निलंबित कर दिया है. एसएसपी का कहना था कि दारोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर को सही तरीके से नहीं रखा था. तकिया के नीचे रख कर वह बाथरूम चले गये थे. इसमें उनकी लापरवाही है. पुलिस ने उनका बयान भी दर्ज किया है.

दारोगा की पत्नी का आरोप एसएसपी ने मांगे थे 10 लाख
मृतक की पत्नी कल्याणी देवी ने मुजफ्फरपुर पुलिस पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या की गयी है. उन्होंने एसएसपी विवेक कुमार पर दस लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है. प्रभारी एसपी ने बताया कि उनकी पत्नी के आवेदन को मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है. इस मामले की जांच की जायेगी.
एसएसपी विवेक कुमार ने
कहा, आरोप बेबुनियाद
इधर, एसएसपी मुजफ्फरपुर विवेक कुमार ने बताया कि मृत दारोगा के अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस टीम गयी थी. स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं देना,अनुशासनहीनता व गंभीर मामला है. इस संबंध में इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही पत्नी के आरोप पर उनका कहना है कि दारोगा संजय कुमार गौड़ ने आत्महत्या की है. उन पर लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version