नक्सली हमले की आशंका सद्भावना का रूट बदला

मुजफ्फरपुर: दिल्ली से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते रक्सौल जाने वाली 14007 डाउन सद्भावना एक्सप्रेस का रूट माओवादी हमले की आशंका को देखते बुधवार की देर रात बदल दिया गया. इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के रास्ते रक्सौल भेजा गया. रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली थी कि माओवादी ट्रेन को सीतामढ़ी के नजदीक निशाना बना सकते हैं. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 10:15 AM

मुजफ्फरपुर: दिल्ली से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते रक्सौल जाने वाली 14007 डाउन सद्भावना एक्सप्रेस का रूट माओवादी हमले की आशंका को देखते बुधवार की देर रात बदल दिया गया. इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के रास्ते रक्सौल भेजा गया.

रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली थी कि माओवादी ट्रेन को सीतामढ़ी के नजदीक निशाना बना सकते हैं. सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंकशन पर एक घंटे रोका गया. माथा पच्ची करने के बाद अधिकारियों ने ट्रेन का रूट बदल दिया.

बताया जाता है कि खुफिया विभाग ने रेलवे को अलर्ट जारी कर बताया कि बुधवार की देर रात 12 बजे माओवादी बंदी के दौरान सीतामढ़ी रेलखंड पर नक्सली हमला हो सकता है. सूचना मिलते ही काफी देर तक सद्भावना एक्सप्रेस को जंकशन पर रोके रखा गया. रात 10 बजे के बाद मोतिहारी रूट होते हुए रक्सौल के लिए ट्रेन को रवाना किया गया.

माओवादी बंद को लेकर रेल पुलिस सतर्क
गुरुवार को माओवादी बंदी के मद्देनजर रेल पुलिस सतर्क है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक गश्ती दल को बुधवार को स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया किया है. थानाध्यक्ष ने बताया माओवादी बंद को कि जीआरपी थाना क्षेत्र के सभी स्टेशन मास्टर को इसके लिए पत्र लिखा गया है. किसी प्रकार की आवाज होने पर तुरंत सूचना देने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version