सिपाहपुर से लूटी गयी स्काॅर्पियो गोपालगंज से बरामद
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के सिपाहपुर से छह माह पहले लूटी गयी स्कार्पियो को अहियापुर पुलिस गोपालगंज के एक गैरेज से बरामद कर लिया है. इस मामले में गैरेज मालिक रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में उसने इस घटना में शामिल अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया है. रियाजुद्दीन को जेल […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के सिपाहपुर से छह माह पहले लूटी गयी स्कार्पियो को अहियापुर पुलिस गोपालगंज के एक गैरेज से बरामद कर लिया है. इस मामले में गैरेज मालिक रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में उसने इस घटना में शामिल अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया है. रियाजुद्दीन को जेल भेजने के बाद पुलिस इस लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कंपनी में लॉक बनाने की चूक से खुली पोल
पटियासा में लूटी गयी स्कार्पियों को का लॉक बनवाने के लिए अपराधी उसे गोपालगंज के एक गैरेज ले गये थे. गैरेज का मैकेनिक रियाजुद्दीन सीवान स्थित महिंद्रा के सर्विस सेंटर में लॉक बनवाने के लिए ले गया. लॉक मरम्मति के बाद कंपनी का मैनेजर गाड़ी के लॉक नंबर को कंप्यूटर में फिड किया. इस क्रम में उसे गाड़ी के मूल ऑनर का नाम और मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ. लॉक मरम्मति की सूचना उसने स्कार्पियों मालिक दरभंगा के अजीत कुमार राय के मोबाइल पर मैसेज कर दी. मैसेज मिलते ही सतीश हरकत में आये और इसकी जानकारी अहियापुर थानेदार विजय कुमार को दी.
इंजन-चेसिस नंबर बदला
अपराधी लूटे गये स्कार्पियों का इंजन-चेसिस नंबर बदल उसका फर्जी कागजात भी तैयार करा लिया था. इसका खुलासा बरामद गाड़ी के सत्यापन के दौरान हुआ है. गाड़ी पर अंकित मूल इंजन और चेसिस नंबर बदला हुआ था. बदले गये नंबर के अनुसार उसके कागजात भी तैयार करा लिया गया था.
गैरेज मालिक गिरफ्तार गोपालगंज भेजी गयी पुलिस टीम
सूचना मिलते ही थानेदार विजय कुमार सक्रिय हो गये. लूटी गयी गाड़ी और गैरेज मालिक रियाजुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर उन्हें सिवान भेज दिया. इस बीच कंपनी के मैनेजर से संपर्क कर लूट की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस के पहुंचने तक रियाजुद्दीन को रोक कर रखने का निर्देश दिया. रविवार को पुलिस सीवान स्थित कंपनी के सर्विस सेंटर पहुंच पहले उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर गैरेज से लूटे गये स्कार्पियों को भी बरामद कर यहां ले आयी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गैरेज मालिक रियाजुद्दीन स्कार्पियों लूट में शामिल अपराधियों के नामों का खुलासा कर दिया है. पुलिस उसे जेल भेज दी है.
15 जनवरी की रात हुई थी लूट
अहियापुर थाना के सिपाहपुर एनएच-57 पर 15
जनवरी की देर रात बोलेरो सवार अपराधी दरभंगा के व्यवसायी सतीश कमार राय की स्कार्पियों लूट ली. रांची से बच्चों को कंपटीशन की परीक्षा दिलवा कर लौट रहें अजीत सहित गाड़ी में सवार सभी लोगों को पिस्तौल के नोंक पर कब्जे में ले लिया था. चांदनी चौक पर सभी काे उतार गाड़ी लेकर फरार हो गये थे. घटना के बाद सतीश अहियापुर थाने पहुंच मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.