दहेज के लिए विवाहिता को जलाने का प्रयास
मोतीपुर : कथैया थाना के असवारी बनजरिया गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिये ससुराल वालों ने पहले खूब पीटा, फिर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया. महिला की चीख सुनकर आस पास के लोग पहुंचे, तो उसकी जान बच सकी. पीड़ित ने घटना के संबंध में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ […]
मोतीपुर : कथैया थाना के असवारी बनजरिया गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिये ससुराल वालों ने पहले खूब पीटा, फिर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया. महिला की चीख सुनकर आस पास के लोग पहुंचे, तो उसकी जान बच सकी. पीड़ित ने घटना के संबंध में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन मिला है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी जांच चल रही है.
मोतीपुर थाना के ब्रह्मपुरा निवासी रामजी राय ने दस वर्ष पहले अपनी पुत्री सरिता की शादी असवारी बनजरिया मे बैद्यनाथ राय के पुत्र बालेन्द राय के साथ हिन्दू रीति- रिवाज के तहत की थी. पीड़िता सरिता का कहना है कि शादी के बाद से अक्सर ससुराल वाले दहेज मे बकाया भैंस खरीदने के लिए मायके से 40 हजार रुपये लाने का दबाव बना रहे थे.
इनकार करने पर उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. मंगलवार की शाम को योजनाबद्ध तरीके से पति बालेन्द ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पहले उसके साथ जमकर मारपीट की. फिर शरीर पर केरोसिन छिड़कर उसे जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया. शोरगुल होने पर जब लोग मौके पर पहुंचे तो महिला की जान बच सकी. पीड़िता ने बताया कि पूर्व में भी उनके साथ कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. उसने पति के साथ ही ससुर बैद्यनाथ राय, सास चनरी देवी, भैसुर महेन्द्र राय व जेठानी फुला देवी को आरोपी बनाया है.