सूरत की मिलें बंद, साड़ियों की होगी किल्लत

मुजफ्फरपुर : जीएसटी की जटिलताओं के सवाल पर सूरत व इरोट की कपड़ा मिलों के अनिश्चितकालीन बंदी से साड़ियों की किल्लत शुरू हो गयी है. जीएसटी के डर से दुकानदारों ने पहले ही अपना स्टॉक खाली कर दिया था. अब साड़ियों व अन्य कपड़़ों की आपूर्ति बंद होने से कपड़ा बाजार में विभिन्न वेराइटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 5:55 AM

मुजफ्फरपुर : जीएसटी की जटिलताओं के सवाल पर सूरत व इरोट की कपड़ा मिलों के अनिश्चितकालीन बंदी से साड़ियों की किल्लत शुरू हो गयी है. जीएसटी के डर से दुकानदारों ने पहले ही अपना स्टॉक खाली कर दिया था. अब साड़ियों व अन्य कपड़़ों की आपूर्ति बंद होने से कपड़ा बाजार में विभिन्न वेराइटी के कपड़ों की किल्लत हो गयी है. कारोबारियों का कहना है कि देश में साड़ियों की खपत सबसे अधिक है. इस कारण सभी मिलें 60 फीसदी साड़ियां बनाती हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से कपड़ा मिलें अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी हैं. इससे साड़ियों की किल्लत हो गयी है. रक्षाबंधन पर हमलोगों का कारोबार इससे बुरी तरह प्रभावित होगा. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मेातीलाल छापड़िया कहते हैं कि कपड़ा मिलें बंद हैं. जीएसटी के बाद से ही कपड़ों की आपूर्ति नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version