सजी रह गयी आरती की थाली, नहीं आये मंत्री

मुजफ्फरपुर : बोचहां का मझौलिया गांव गुरुवार को सज-धज कर तैयार था. आरती व तिलक के लिए थाली भी सज चुकी थी. कुछ महिलाएं स्वागत गान की तैयारी कर रही थी, तो कुछ अपने दरवाजे पर लहठी बनाने में मशगूल थी. यह पूरी तैयारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अगुवानी के लिए की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 5:56 AM

मुजफ्फरपुर : बोचहां का मझौलिया गांव गुरुवार को सज-धज कर तैयार था. आरती व तिलक के लिए थाली भी सज चुकी थी. कुछ महिलाएं स्वागत गान की तैयारी कर रही थी, तो कुछ अपने दरवाजे पर लहठी बनाने में मशगूल थी.

यह पूरी तैयारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अगुवानी के लिए की गयी थी. यह वहीं गांव है, जहां जीविका की मदद से लहठी उद्योग का विकास हुआ है. 250 परिवार की महिलाओं को इससे जोड़ा गया है. समाहरणालय में समीक्षा बैठक के क्रम में भी इस गांव की चर्चा हुई. उसी के बाद मंत्री ने गांव का दौरा करने का फैसला लिया था. सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, तैयारी शुरू हो गयी. हालांकि, शाम होते-होते लोगों की खुशी मायूसी में बदल गयी. देर हो जाने के कारण मंत्री के यहां आने का कार्यक्रम रद्द हो चुका था. हफीजा खातून बताती हैं कि उन्हें ही नहीं पूरे गांव को मंत्री जी का इंतजार था.
गांव में 250 परिवारें रहती है. कुल आबादी करीब एक हजार है. एनएच-57 से गांव में प्रवेश के लिए जो रास्ता है, वह बेहद संकरी है. जगह-जगह यह टूट चुकी है. इसके निर्माण के लिए डीएम से गुहार लगायी गयी थी. मंत्री जी को भी आवेदन दिया गया था. सीओ ने आकर जांच भी की. सड़क का निर्माण नहीं हो सका. उम्मीद थी, मंत्री यहां आयेंगे तो रास्ते के निर्माण की उनकी मांग पूरी होगी. पर, अब तो उनके अगली बार आने का इंतजार रहेगा.

Next Article

Exit mobile version