रोज मेयर ऑफिस आयेंगे तो उन्हें नहीं होगा कोई कंफ्यूज
मुजफ्फरपुर : डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कहा मेयर ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्हें डिप्टी मेयर ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया. अगर दिया होता, तो बैठक में अवश्य रखा जाता. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि अगर मेयर नियमित ऑफिस आते, तो उन्हें जरूर इसकी […]
मुजफ्फरपुर : डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कहा मेयर ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्हें डिप्टी मेयर ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया. अगर दिया होता, तो बैठक में अवश्य रखा जाता. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि अगर मेयर नियमित ऑफिस आते, तो उन्हें जरूर इसकी जानकारी होती. उनके ऑफिस में तीन जुलाई को प्रस्ताव से संबंधित पूरी जानकारी रिसीव करायी गयी है. उन्होंने कहा कि वे कुछ लोगों से घिरे हैं.
उन्होंने मेयर को नसीहत दी कि वे एकतरफा काम नहीं करें. इससे पार्षदों में भारी आक्रोश है. डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त पर भी हमला बोला. कहा वे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं. हमसे विधि-व्यवस्था बिगड़ने की बात बता कर पुलिस बल मंगाते हैं. डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्होंने पल-पल की रिपोर्ट से प्रधान सचिव व सरकार को अवगत करा दिया है. पार्षदों के मान-सम्मान के लिए जरूरत पड़ी, तो आगे की लड़ाई भी लड़ने को तैयार हैं.