ओटीपी बता कर लुटता रहा कोचिंग संचालक

बंदरा : सिमरा निवासी कोचिंग संचालक संतोष कुमार को साइबर फ्रॉड ने 38996 रुपये का चूना लगा दिया. संतोष ने बताया कि बुधवार की शाम सात बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया. उधर से कहा गया कि जीएसटी लागू होने के बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है. उसने एटीएम व आधार का नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 6:02 AM

बंदरा : सिमरा निवासी कोचिंग संचालक संतोष कुमार को साइबर फ्रॉड ने 38996 रुपये का चूना लगा दिया. संतोष ने बताया कि बुधवार की शाम सात बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया. उधर से कहा गया कि जीएसटी लागू होने के बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है. उसने एटीएम व आधार का नंबर पूछा. कुछ देर बाद संतोष के मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आया.

कॉलर ने दोबारा फोनकर ओटीपी पूछा. संतोष ने वह नंबर भी दे दिया. इसके बाद उनके बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खाते से 9999 रुपये काट लिये गये. संतोष ने उस नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत की. उसने कहा कि अब जो ओटीपी आया, उसका नंबर दीजिये, पैसे वापस हो जायेंगे. ऐसा करते-करते तीन बार ओटीपी आया, संतोष ने वह कॉलर का बताया. हर बार उसके खाते से पैसे निकलते रहे. जब सारे पैसे निकल गये, तब से वह नंबर ऑफ हो गया. बैंक के शाखा प्रबंधक ने बैंक से इस तरह का कोई कॉल जाने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version