डेमू ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, करंट से झुलसा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन पर सीतामढ़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन की छत पर चढ़ने के कारण एक व्यक्ति 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. सूचना के बाद आनन-फानन में जीआरपी ने सदर अस्पताल में भरती कराया. देर शाम जूरन छपरा के एक अस्पताल में उसकी मौत […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन पर सीतामढ़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन की छत पर चढ़ने के कारण एक व्यक्ति 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. सूचना के बाद आनन-फानन में जीआरपी ने सदर अस्पताल में भरती कराया. देर शाम जूरन छपरा के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना प्लेटफॉर्म नंबर छह की है. घटना के बाद तो कुछ देर के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया. भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी.
बताया जाता है कि शाम पौने चार बजे मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जानेवाली डेमू पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खड़ी थी. इसी दौरान विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन की छत पर चढ़ने लगा. प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री मना कर रहे थे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. कुछ देर में ही तार के संपर्क में आ गया. रेल अधिकारी व आरपीएफ ने कंट्रोल को फोन कर बिजली कटवायी. इसके बाद ट्रेन की छत पर ही छटपटा रहे झुलसे व्यक्ति को ठेले पर लाद कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. रेल कर्मियों ने बताया कि वह विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रहा था.