पहलेजा जाने से पहले बाबा गरीबनाथ में उमड़ेंगे भक्त
मुजफ्फरपुर : सावन की पहली सोमवारी पर जल भरने के लिए शुक्रवार से कांवरियें पहलेजा जायेंगे. सुबह में बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कांवरिये यहां से निकलेंगे. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. यहां सुबह से ही कांवरियों का आना शुरू हो जायेगा. कांवरियों की सुविधा के लिए सुबह 4 […]
मुजफ्फरपुर : सावन की पहली सोमवारी पर जल भरने के लिए शुक्रवार से कांवरियें पहलेजा जायेंगे. सुबह में बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कांवरिये यहां से निकलेंगे. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. यहां सुबह से ही कांवरियों का आना शुरू हो जायेगा. कांवरियों की सुविधा के लिए सुबह 4 बजे बाबा का द्वार खोल दिया जायेगा.
भक्त बाबा की पूजा के बाद जल लाने के लिए पहलेजा रवाना होंगे. यहां 9 जुलाई को कांवरिये पहुंचेंगे. इसके बाद रात भर बाबा का जलाभिषेक किया जायेगा. शुक्रवार को यहां कावंरियों की लगने वाली भीड़ की संभावना पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने गुरुवार को मंदिर के अंदर की बैरिकेटिंग का जायजा लिया.
मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि मंदिर के अंदर की व्यवस्था हो चुकी है. सावन के प्रत्येक शुक्रवार को सुबह से ही कांवरियों का तांता लग जाता है. इसे देखते हुए व्यवस्स्था की गयी है. कांवरिये यहां से पहलेजा जाने के क्रम में पूजा करेंगे. जलाभिषेक वे बाहर लगाये गये अरघा में करेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर एक टीवी लगाया जा रहा है. इससे कांवरिये गर्भ गृह का दर्शन कर पायेंगे.